जलालपुर : जलालपुर बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक में लगातार चार दिनों से कार्य नहीं होने तथा कर्मचारियों की लापरवाही से तंग आकर आक्रोशित उपभोक्ताओं ने बैंक के सामने एनएच 101 को बुधवार को पूरी तरह से जाम कर घंटों वाहनों के आवागमन को बाधित कर दिया.
इस दौरान बैंक के ग्राहक कर्मचारियों के खिलाफ नारे भी लगा रहे थे. ग्राहकों को आक्रोशित देख कर शाखा प्रबंधक ने भाग कर थाने में शरण ली. इस संबंध में गम्हरिया खुर्द की ज्ञांति देवी, किरण देवी, सुमित्र देवी, बड़की संवरी की तारा देवी व गुड्डू सिंह, बीएन परदेशी तथा हरेंद्र राय ने बताया कि लगातार चार दिनों से बैंक के बंद रहने के कारण दूर-दराज तथा स्थानीय उपभोक्ताओं को बैरंग ही लौटना पड़ रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि एकमात्र नेशनलाइज्ड बैंक होने के कारण पैसे की निकासी नहीं होने से विकट परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है.
यहां तक कि पैसे के अभाव में भोजन का लाला पड़ने का डर बना हुआ है. आक्रोशित ग्राहकों ने आरोप लगाया कि शाखा प्रबंधक को कभी इससे कोई मतलब नहीं है. उक्त संबंध में शाखा प्रबंधक एसबी श्रीवास्तव ने बताया कि कुल छह कर्मचारी कार्यरत हैं. इनमें तीन का प्रोमोशन हो गया है, वहीं दो कर्मी बिना छुट्टी लिये गायब हैं.
इस परिस्थिति में बैंक को अकेला चलना संभव नहीं है, जिसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दे दी गयी है. जाम की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष श्रीराम ठाकुर व पुअनि बीके पासवान दलबल के साथ पहुंचे. आक्रोशित लोगों को समझाया गया कि बैंक कल से कार्य करने लगेगा. इसके बाद जाम हटवाया गया.
* चार दिनों से बैंक में कार्य नहीं होने से परेशान थे उपभोक्ता
* कर्मचारियों के खिलाफ नारे लगा रहे थे ग्राहक
* शाखा प्रबंधक ने थाने में ली शरण