21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झोंपड़ी में घुसा ट्रक, एक की मौत

छपरा (कोर्ट) : भगवान बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्मपुर पुल के 49 नंबर ढाले के समीप मंगलवार की अहले सुबह बालू लदा ट्रक एक झोंपड़ीनुमा घर में घुस गया. इससे घर के बाहर सोये एक गृहस्वामी की मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने छपरा-सीवान राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 85 को जाम कर दिया. […]

छपरा (कोर्ट) : भगवान बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्मपुर पुल के 49 नंबर ढाले के समीप मंगलवार की अहले सुबह बालू लदा ट्रक एक झोंपड़ीनुमा घर में घुस गया. इससे घर के बाहर सोये एक गृहस्वामी की मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने छपरा-सीवान राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 85 को जाम कर दिया.

सूचना मिलने पर भगवान बाजार थानाध्यक्ष केशरीचंद्र दल-बल के साथ वहां पहुंचे और क्रेन की मदद से चक्के के नीचे दबे शव को बाहर निकाला. मिली जानकारी के अनुसार मृतक स्व. बासदेव प्रसाद का 24 वर्षीय पुत्र हरेंद्र प्रसाद है, जो रिक्शा चला अपने परिवार का भरण-पोषण करता था.

इस संबंध में भगवान बाजार थाना के एसआइ विनय कुमार ने बताया कि सोमवार की देर रात डोरीगंज घाट से बालू लाद कर बीआरओ1जीए9482 नंबर का दस चक्का ट्रक सीवान की ओर जा रहा था कि ब्रह्मपुर पुल के समीप रेलवे ढाले से उत्तर स्थित एक झोंपड़ी में घुस गया. इससे बाहर ही चटाई पर सोये हरेंद्र प्रसाद की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

हरेंद्र के शव पर ट्रक का चक्का चढ़े होने के कारण शव को निकालने के लिए क्रेन को बुलाया गया तब जाकर शव को निकाला जा सका. ट्रक के झोंपड़ी में घुसने के कारण उसमें सोयी हरेंद्र की विधवा मां श्याम सुंदरी कुंवर और दो भतीजी भी जख्मी हो गयीं, जिनका उपचार सदर अस्पताल में किया गया.

जाम की सूचना मिलने पर सदर प्रखंड के बीडीओ राजेश्वर प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के परिजन को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत मिलनेवाले 15 सौ रुपये स्थानीय पार्षद छठी लाल जायसवाल से दिलवाये तथा अन्य सरकारी सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया. तब जाकर जाम हटा और पुलिस ने शव को उठा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजवाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें