एकमा : सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी जल जीवन हरियाली यात्रा के लिए सारण जिले के एकमा प्रखंड में 22 दिसंबर को आयोजित कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गयी हैं. सीएम की यात्रा को लेकर एकमा प्रखंड के रामपुर बिंदालाल पंचायत के छपिया गांव में चल रही तैयारियों का जायजा लेने मंगलवार को भी डीएम सुब्रत कुमार सेन, डीडीसी डॉ आदित्य प्रकाश आदि अन्य विभिन्न विभागों के अधिकारियों की टीम पहुंची.
Advertisement
सीएम की एकमा यात्रा को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज
एकमा : सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी जल जीवन हरियाली यात्रा के लिए सारण जिले के एकमा प्रखंड में 22 दिसंबर को आयोजित कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गयी हैं. सीएम की यात्रा को लेकर एकमा प्रखंड के रामपुर बिंदालाल पंचायत के छपिया गांव में चल रही तैयारियों का जायजा लेने […]
इस दौरान डीएम ने छपिया गांव के जलाशय के आसपास के सभी पहुंच पथों पर सड़कों की ईंटीकरण कराये जा रहे कार्यों का निरीक्षण करते हुए समय सीमा के अंदर इसे पूरा कर लेने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने वाले ग्रामीण सभी संपर्क सड़कों का पक्कीकरण भी समय सीमा के भीतर किया जायेगा. इसके अलावा मछली पालन हेतु यहां लगाये जा रहे हेचरी प्लांट का भी डीएम ने निरीक्षण किया.
प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार सीएम नीतीश कुमार के इस जल जीवन हरियाली यात्रा के कार्यक्रम के लिए चयनित छपिया गांव के जलाशय तक पहुंचने वाले मुख्य सड़क से सभी गांव से होकर जोड़ने वाली सड़कों का काली पट्टी वाली पिच सड़कों को समय सीमा के अंदर पूरा कराने के लिए जोरों पर कार्य चल रहा है. डीएम के अनुसार पौधरोपण भी कराया जायेगा. यहां आसपास की खाली जगहों की तलाश कर संबंधित भूमि मालिकों से समन्वय बनाकर पौधारोपण के लिए प्रेरित किया जायेगा.
इस अवसर पर डीएम के अलावा उपविकास आयुक्त डॉ आदित्य प्रकाश, एसडीएम अभिलाषा शर्मा, विधायक धूमल सिंह, जदयू के प्रदेश सचिव शैतेंद्र प्रताप सिंह, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष महतो, जदयू जिलाध्यक्ष आलताफ आलम राजू, दिनेश सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी जयराम पाल, बीडीओ डॉ कुंदन, स्थानीय मुखिया अशोक यादव, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह, कृषि समन्वयक संतोष सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement