रसूलपुर (एकमा) : स्थानीय थाना क्षेत्र के इंटहरी गांव में बीती रात ग्रामीणों ने शराब से लदे एक ट्रक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. यूपी के मुजफ्फरनगर से चलकर दस चक्का एक ट्रक सीवान जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के कोरड़ गांव में शराब व्यवसायियों को डिलिवरी करने जा रहा था.
Advertisement
साबुन लदे ट्रक से 20 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद
रसूलपुर (एकमा) : स्थानीय थाना क्षेत्र के इंटहरी गांव में बीती रात ग्रामीणों ने शराब से लदे एक ट्रक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. यूपी के मुजफ्फरनगर से चलकर दस चक्का एक ट्रक सीवान जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के कोरड़ गांव में शराब व्यवसायियों को डिलिवरी करने जा रहा था. […]
मजे की बात है कि लौआरी मोड़ के समीप चेक पोस्ट पर पुलिस गश्त करती रही और शराब लदा ट्रक चेकपोस्ट से ही घूमकर इंटहरी गांव पहुंच गया. वहां तीखे मोड़ के कारण ट्रक के धक्के से मोतीलाल साह के घर की दीवार क्षतिग्रस्त हो गयी. तभी पीड़ित परिवार ने ट्रक को पकड़ लिया और क्षतिपूर्ति की मांग करने लगे.
वहीं ट्रक को पकड़ते ही चालक ग्रामीणों को चकमा देकर भागने में सफल रहा. चालक को फरार होते ही ग्रामीणों की शंका यकीन में बदल गयी और ट्रक की चाबी ले ली. इस दौरान ग्रामीणों ने रसूलपुर, एकमा, दाउदपुर समेत वरीय पदाधिकारियों के मोबाइल पर सूचना देने का अथक प्रयास किया. परंतु किसी ने भी फोन रिसीव तक नहीं किया. अंत में रसूलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को अपने कब्जे में कर थाने लायी.
वहीं पीड़ित परिवार अपनी क्षतिग्रस्त दीवार की क्षतिपूर्ति की मांग पुलिस से भी कर रहा था. रसूलपुर थाने में जब ट्रक को खाली कराया गया, तो ट्रक पर लदे सैकड़ों कार्टन बर्तन धोनेवाला एक्सो साबुन व स्क्रबर के बीच अरुणाचल प्रदेश में निर्मित 442 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की. इसकी कीमत लगभग बीस लाख रुपये आंकी गयी है. विदित हो कि तीन सप्ताह पूर्व पुलिस ने सीवान के दरौंदा थाना क्षेत्र के सीमा में प्रवेश कर पेट्रोल पंप के समक्ष खड़ी लकड़ी लदे ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement