10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सारण : पुलिस टीम पर महिलाओं का हमला, दारोगा घायल, इधर, पचं में हिंसक झड़प, पुलिस पर पथराव, नौ धराये

एकमा (सारण) : रसूलपुर मठिया में सोमवार को शराब बेचने के मामले में गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर आरोपितों के घर की महिलाओं ने हमला कर दिया व जमकर पथराव किया. इससे दारोगा विजय तिवारी समेत पुलिस के जवान संजय कुमार राम व दौलत राम जख्मी हो गये. महिलाओं ने दारोगा की वर्दी तक फाड़ […]

एकमा (सारण) : रसूलपुर मठिया में सोमवार को शराब बेचने के मामले में गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर आरोपितों के घर की महिलाओं ने हमला कर दिया व जमकर पथराव किया. इससे दारोगा विजय तिवारी समेत पुलिस के जवान संजय कुमार राम व दौलत राम जख्मी हो गये. महिलाओं ने दारोगा की वर्दी तक फाड़ डाली. इससे पुलिस को जान बचाकर भागना पड़ा.
रसूलपुर थाने की पुलिस बगैर महिला पुलिस के महिला आरोपित को पकड़ने गयी थी. घटना के बाद कई थानों की पुलिस ने हमलावरों के रसूलपुर व घानाडीह पथ पर बने नवनिर्मित मकान पर छापेमारी की, परंतु किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं, आरोपित व व्यवसायी कृष्णा साह की बीमार पत्नी बिगन देवी ने घरमें घुसकर अलमारी व बक्से का ताला तोड़ने व विरोध करने पर भद्दी गालियां देने तथा बेरहमी से मारपीट कर घायल कर देने के आक्रोश में बेटी व बहू से पुलिस की नोक-झोंक होने की बातें कहीं.
पचं : हिंसक झड़प की सूचना पर पहुंची पुलिस पर पथराव, नौ धराये
बैरिया (पचं) : लौकरिया पंचायत के मुरगही में रविवार की देर रात भूमि विवाद को ले हिंसक झड़प की सूचना पर पहुंची पुलिस पर असामाजिक तत्वों ने ईंट-पत्थर चलाये. इससे पुलिस पीछे हट गयी व उच्चाधिकारियों को सूचना दी. जानकारी मिलते ही एसपी जयंत कांत मौके पर पहुंच मोर्चा संभाला. मौके से मारपीट में शामिल नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया व तीन बाइकें जब्त की गयीं.
थानाध्यक्ष राणा प्रसाद ने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचे तो दोनों तरफ से सौ-सौ की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे, जो पुलिस कार्रवाई में बाधक बने. पुलिस गाड़ी पर पथराव भी किया. इसके बाद 24 व्यक्तियों को नामजद अभियुक्त बनाकर 100 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel