14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्राइवर व खलासी को बेहोश कर ट्रैक्टर लूटा

बनियापुर : ईख लदे ट्रैक्टर के चालक और सह चालक को नशे की सूई देकर बेहोश कर ट्रैक्टर लेकर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है. होश आने के बाद चालक द्वारा बनियापुर थाने को मामले की सूचना दी गयी. घटना के संबंध में पानापुर थाना क्षेत्र के चिंतामनपुर निवासी व चालक पप्पू कुमार […]

बनियापुर : ईख लदे ट्रैक्टर के चालक और सह चालक को नशे की सूई देकर बेहोश कर ट्रैक्टर लेकर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है. होश आने के बाद चालक द्वारा बनियापुर थाने को मामले की सूचना दी गयी. घटना के संबंध में पानापुर थाना क्षेत्र के चिंतामनपुर निवासी व चालक पप्पू कुमार ने बताया कि छठ के अवसर पर बिक्री को लेकर गत बुधवार को चिंतामनपुर से ईख खरीदकर बनियापुर लाने की बात बता तीन लोगों द्वारा ईख लाद कर भाड़े पर ट्रैक्टर लाने की बात बतायी गयी.

सहाजितपुर में एक और व्यक्ति ट्रैक्टर पर सवार हो गया, जिसके बाद ट्रैक्टर को बनियापुर के बजाये जनता बाजार के बानपुरा नहर के पास ले जाया गया. जहां रात्रि में बाइक पर सवार दो अन्य लोगो द्वारा आगे से ट्रैक्टर को घेर लिया गया और चालक और उप चालक को ट्रैक्टर से उतार उसकी मोबाइल छीन ली तथा उस पर सवार चार लोगो की मदद से पकड़ कर जबरन कूल्हे पर नशे की सूई लगा दी गयी. कुछ ही देर बाद चालक और उसका साथी सगीर साई बेहोश हो गया. रात्रि दो बजे के आस-पास जब दोनों को होश आया तो दोनों का हाथ बंधा हुआ था तथा बनियापुर थाना क्षेत्र के गुप्तनाथ मंदिर के समीप नहर के पास फेंक दिया गया था. समाचार प्रेषण तक मामले की प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी थी. जबकि प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा घटना की बाबत जांच-पड़ताल की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें