31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झोले से रुपये निकाल भाग रहीं तीन महिलाएं गिरफ्तार

गिरफ्तार महिलाओं के पास से नकद, चाकू और ब्लेड बरामद मशरक : मशरक जंक्शन पर सोमवार की दोपहर थावे-छपरा 55181 सवारी गाड़ी की एक महिला यात्री के झोले से रुपये निकालकर भाग रहीं तीन महिला चोरों को रेलवे पुलिस ने दबोचा. गिरफ्तार तीनों महिला चोरों के पास से 13 हजार 685 नकद और एक चाकू […]

गिरफ्तार महिलाओं के पास से नकद, चाकू और ब्लेड बरामद

मशरक : मशरक जंक्शन पर सोमवार की दोपहर थावे-छपरा 55181 सवारी गाड़ी की एक महिला यात्री के झोले से रुपये निकालकर भाग रहीं तीन महिला चोरों को रेलवे पुलिस ने दबोचा. गिरफ्तार तीनों महिला चोरों के पास से 13 हजार 685 नकद और एक चाकू और ब्लेड बरामद हुआ है. इसमें महिला यात्री से लूटे गये 9 हजार 7 सौ रुपये बैंक जमा पर्ची के साथ शामिल हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थानांतर्गत सनौलिया गांव निवासी शामनाथ राम की पत्नी नैना देवी मशरक मुख्यालय स्थित एक निजी बैंक में कमेटी के खाते में कई ग्रामीण महिलाओं के रुपये जमा करने आयी थीं. महिला यात्री जैसे ही मशरक प्लेटफाॅर्म पर उतरी,
चोरों ने उसके झोले में रखे गये रुपये ब्लेड मार कर निकाल लिये. आसपास के यात्रियों के शोर पर रेलवे पुलिस ने महिला चोर को पकड़ा. गिरफ्तार चोर में थाना क्षेत्र के राजापट्टी रेलवे स्टेशन के पास स्थित झुग्गी बस्तियों की रूपाली, चलत और पिंकी शामिल हैं. आरपीएफ दारोगा इंदल सिंह ने बताया कि महिला यात्री के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर तीनों महिला चोरों को छपरा भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें