14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छपरा-वाराणसी रेलखंड पर तीन दिनों तक निरस्त रहेंगी कई ट्रेनें

छपरा(सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-वाराणसी रेल खंड पर तीन दिनों तक कई ट्रेनों का परिचालन निरस्त कर दिया गया है और कई ट्रेनें विलंब से चलेंगी. इस रेल पर चल रहे दोहरीकरण तथा विद्युतीकरण कार्य के लिए रेलवे प्रशासन ने ब्लॉक लिया है. इस दौरान गाजीपुर सिटी-शहबाजकुली-युसुफपुर स्टेशनों के मध्य प्री नान इंटर लॉकिंग […]

छपरा(सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-वाराणसी रेल खंड पर तीन दिनों तक कई ट्रेनों का परिचालन निरस्त कर दिया गया है और कई ट्रेनें विलंब से चलेंगी. इस रेल पर चल रहे दोहरीकरण तथा विद्युतीकरण कार्य के लिए रेलवे प्रशासन ने ब्लॉक लिया है. इस दौरान गाजीपुर सिटी-शहबाजकुली-युसुफपुर स्टेशनों के मध्य प्री नान इंटर लॉकिंग कार्य कराया जा रहा है.

इसके लिए 16 से 19 मार्च तक गाजीपुर सिटी-शहबाजकुली तथा युसुफपुर स्टेशनों के मध्य के इंटर लॉकिंग कार्य हेतु डेढ़ से आठ घंटे का ब्लॉक लिया जायेगा. इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा 16 से 19 मार्च तक डेमू एवं पैसेंजर गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन, रिशेड्यूलिंग एवं कंट्रोलिंग किया गया है. 16 से 19 मार्च तक निरस्त रहेंगी ट्रेनें, जिसमें 75104-75103 वाराणसी सिटी-फेफना डेमू, 55163-55164 औड़िहार-शाहगंज सवारी गाड़ी, -55133 -55134 वाराणसी सिटी-बलिया सवारी गाड़ी शामिल हैं.

इन ट्रेनों का परिचालन होगा बाधित
16 से 18 मार्च तक 55131- 55132 छपरा-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी बलिया स्टेशन पर ही टर्मिनेट एवं ओरिजिनेट होगी. बलिया एवं वाराणसी सिटी के मध्य निरस्त रहेगी और बलिया-छपरा मध्य ही चलेगी. 18 मार्च 18 को 15053 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस 20 मिनट ढोंडाडीह स्टेशन पर एवं 20 मिनट शहबाजकुली स्टेशन पर कंट्रोल की जायेगी. 11062 मुजफ्फरपुर-लोकमान्य तिलक पवन एक्सप्रेस 30 मिनट ढोंडाडीह स्टेशन पर कंट्रोल की जाएगी तथा 14524 अंबाला -मुजफ्फरपुर हरिहरनाथ एक्सप्रेस 35 मिनट शहबाजकुली स्टेशन पर कंट्रोल की जायेगी.
18 मार्च को 75102 वाराणसी सिटी-बलिया डेमू गाड़ी को वाराणसी सिटी से अपने नियत समय से दो घंटे विलंब से चलाया जायेगा. 19 मार्च को 75102 वाराणसी सिटी-बलिया डेमू गाड़ी को वाराणसी सिटी से अपने नियत समय से एक घंटे विलंब से चलायी जायेगी. 19 मार्च को 55013 छपरा-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी एक घंटे कंट्रोल करके चलेगी. 19 मार्च को 75112 वाराणसी सिटी-गाजीपुर सिटी डेमू को गाजीपुर सिटी में एक घंटे 30 मिनट कंट्रोल किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें