इंदिरा आवास . वृद्ध को नोटिस मिलने पर मिली जानकारी
Advertisement
योजना की राशि में घोटाला
इंदिरा आवास . वृद्ध को नोटिस मिलने पर मिली जानकारी अमनौर : इंदिरा आवास योजना की राशि का उठाव होने के बावजूद आवास का निर्माण अबतक नहीं होने पर कानूनी कार्रवाई करने का नोटिस मिलते ही 90 वर्षीय वृद्ध की सांस फूलने लगी. वहीं इंदिरा आवास योजना की राशि उठाये बिना ही नोटिस मिलने पर […]
अमनौर : इंदिरा आवास योजना की राशि का उठाव होने के बावजूद आवास का निर्माण अबतक नहीं होने पर कानूनी कार्रवाई करने का नोटिस मिलते ही 90 वर्षीय वृद्ध की सांस फूलने लगी. वहीं इंदिरा आवास योजना की राशि उठाये बिना ही नोटिस मिलने पर घर वाले भी हैरान हैं. मालूम हो कि 2012-13 सत्र के दौरान इंदिरा आवास योजना के तहत खासपट्टी बिंद टोली गांव के लाभुकों द्वारा राशि उठाव के बाद भी अबतक प्रखंड कार्यालय में रिपोर्ट दर्ज नहीं होने को लेकर अमनौर प्रखंड कार्यालय द्वारा जारी नोटिस थाने के चौकीदार के हाथों एक दिन पहले लाभुकों के दिया गया.
जहां खासपट्टी बिंद टोली गांव निवासी व 90 वर्षीय वृद्ध वासदेव महतो को 30 हजार रुपये की राशि की उठाव की बात तो दूर इस बात की जानकारी भी नहीं है कि उनका इंदिरा आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत है कि नहीं.
इससे साफ जाहिर होता है कि उक्त योजना में बिचौलियों के द्वारा राशि की बंदरबांट की गयी है. वहीं ऐसे कई लाभुकों ने बताया कि तीस हजार रुपये में तो दस हजार रुपये बिचौलियों ले लेते हैं तो उस राशि में आवास कैसे बनेगा. इस तरह की योजना में बिचौलियों के माध्यम से इसकी स्वीकृति तथा राशि की उठाव की चर्चा आम लोगों में रहती है. इस मामले में भी बिचौलियों की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता है. प्रखंड में इसकी जांच की जाये, तो दर्जनों ऐसे मामले सामने आयेंगे. अमनौर बीडीओ वैभव कुमार ने बताया कि इस तरह की बात सामने आती है, तो उसकी जांच करायी जायेगी तथा दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement