समस्तीपुर: जिले के उजियारपुर थानाक्षेत्र के सातनपुर के समीप एनएच 28 पर शनिवार रात सड़क दुर्घटना में घायल एक युवक की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने शहर के मोहनपुर स्थित एक निजी क्लिनिक में चिकित्सा कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस द्वारा काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. पुलिस मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. मृतक की पहचान विभूतिपुर थानाक्षेत्र के मस्तफापुर वार्ड 03 निवासी राजकरण राय उर्फ घंटी राय के 21 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार के रूप में बताई गई है. जानकारी के अनुसार युवक भारत फाइनेंस के ताजपुर शाखा में काम करते थे. परिजनों ने बताया कि शनिवार शाम विशाल अपने सहकर्मी मुस्तफापुर गांव के पड़ोस में रहने वाले सुशांत कुमार के साथ बाइक से समस्तीपुर से घर लौट रहे थे. इस क्रम में उजियारपुर सातनपुर के समीप सड़क दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय पुलिस की मदद से दोनों को सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया. परिजन सदर अस्पताल से विशाल को गंभीर हालत में ले जाकर शहर के मोहनपुर स्थित एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. जहां रविवार दोपहर गंभीर हालत में रेफर कर दिया.
हॉस्पिटल से बाहर मरीज के निकलते ही उसकी मौत हो गई
हॉस्पिटल से बाहर मरीज के निकलते ही उसकी मौत हो गई. मृतक के भाई बिट्टू कुमार ने हास्पिटल में चिकित्सा कर्मियों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि रविवार को रेफर होने के बाद चिकित्सा कर्मियों ने हास्पिटल में कई घंटे तक मरीज को बंधक बनाए रखा. परिजनों से मरीज के इलाज और मेडिकल जांच के नाम पर रुपये लिए, लेकिन जांच रिपोर्ट नहीं दी गई. मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद ने बताया कि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. आवेदन मिलते की अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी .डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है