ताजपुर : प्रखंड के परमेश्वर उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सादीपुर में टीएलएम मेला का आयोजन किया गया. इसमें उमवि गद्दोपुर हिंदी, प्रावि मानपुरा, प्राथमिक विद्यालय अबावकरपुर, प्रावि गद्दोपुर उर्दू, प्रावि गद्दोपुर टांडी टोल एवं प्रवि मुशहर टोल मानपुरा के शिक्षकों की कार्यक्रम में सराहनीय भागीदारी रही. सभी प्रतिभागियों द्वारा स्व हस्तनिर्मित टीएलएम का प्रदर्शन किया गया जो बच्चों के मानसिक एवं बौद्धिक विकास में सहायक सिद्ध होगा. मौके पर विनोद कुमार, समन्वयक संजीव कुमार, सुजीत सुमन, विजय कुमार यादव, निभा, नेहा, गोमती, निषाद, अखिलेश कुमार सिंह, मो. हसनैन, मो. अनवर आदि मौजूद थे.
बैठक में विभिन्न मांगों को लेकर डीइओ के समक्ष धरना देने का फैसला
कल्याणपुर : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ, कल्याणपुर की कमेटी की बैठक प्रखंड मुख्यालय में हुई. अध्यक्ष जय किशोर राय की अध्यक्षता में पदाधिकारियों के उदासीनता के कारण जीओबी से वेतन पाने वाले नियोजित शिक्षकों एवं विशिष्ट शिक्षकों को विगत दो महीनों से वेतन लंबित रखने पर चर्चा की गयी. वक्ताओं ने कहा कि सरकार एवं पदाधिकारी शिक्षकों की समस्याओं को नजर अंदाज कर सिर्फ शोषण को उतारू है. कालबद्ध, स्नातक ग्रेड व प्रधानाध्यापक में प्रोन्नति, विशिष्ट को सेवा निरंतरता एवम पूर्ण वेतन संरक्षण के साथ भुगतान, सेवापूर्व नियोजित शिक्षकों का वेतन सुधारते हुए अंतर वेतन भुगतान, विद्यालय अध्यापक का वार्षिक वेतन वृद्धि,वेतन विसंगति सुधार आदि को लेकर सात मार्च को होने वाले धरना में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील शिक्षको से किया. बैठक में अजीत देव, फरीदा खातून, अभय कुमार, चंद्रभूषण शर्मा, रंजेश कुमार, नीरज कुमार, वरुण गोविंद, राजेश राय आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है