उजियारपुर : प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय उजियारपुर में सोमवार को प्रखंड स्तरीय वार्षिक टीएलएम मेला का आयोजन किया गया. बीईओ मनोज कुमार मिश्र व प्रखंड लेखापाल रमण कुमार लाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर मेला का उद्घाटन किया. इसमें प्रखंड के सभी कॉम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर के विभिन्न विद्यालयों से शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा हस्त निर्मित शिक्षण अधिगम सामग्री को प्रदर्शित किया गया. उनकी उपयोगिता को बताया गया. बीईओ ने कक्षा कक्ष में टीएलएम की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि कक्षा में पाठ प्रस्तुति के क्रम में विद्यार्थियों में मजबूत समझ विकसित करने में शिक्षण अधिगम सामग्री बहुत ही कारगर साबित होता है. प्रखंड स्तरीय निर्णायक मंडल में संदीप कुमार, अजय कुमार झा, रामभरोस चौरसिया, सुधाकर महतो, मनोज कुमार साह, निशांत अहमद के पांच सदस्यीय टीम द्वारा भाषा, गणित, पर्यावरण अध्ययन सहित 5 विषय आधारित सबसे बेहतरीन शिक्षण अधिगम सामग्री निर्माण एवं प्रस्तुति करने वाले शिक्षक शिक्षिका का चयन किया गया. चयनित प्रतिभागियों को बीईओ ने मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके बेहतर भविष्य की कामना की. मौके पर अशोक कुमार झा, सुधाकर महतो, रामानुज कुमार, राजेश प्रसाद, हेमंत कुमार, चंद्रशेखर आजाद, सुजीत कुमार, खुशबू सिंह, अर्चना भारती, वन्दना, देव नारायण राय, उमेश कुमार, रमेश राम, मो. अफजल अली, जितेन्द्र जितकर, सरफराज अहमद, संदीप कुमार साहू, शिव कुमार पासवान, पूजा शर्मा, अर्पणा कुमारी, चांदनी कुमारी, शिक्षा सिंह, दुर्गेश कुमार, करिश्मा यादव, दीपक कुमार, विशाल कुमार, बबीता, आकांक्षा, नेहा कुमारी, आलोक कुमार, कुमारी श्रुति आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है