Samsatipur : समस्तीपुर . बीते दिसम्बर माह में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की 100 वीं जयंती समारोह पर आयोजित संगोष्ठी कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता को लेकर समाहरणालय विभागीय कक्ष में जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी जूही कुमारी के द्वारा उवि रूपौली में कार्यरत वरीय शिक्षक रणजीत कुमार, प्लस टू उच्च विद्यालय कर्पूरीग्राम के शिक्षक सुभीत कुमार सिंह, उमवि इमनसराय पटोरी के मंगलेश कुमार, मवि मोहनपुर के ऋतुराज जायसवाल सहित 26 शिक्षक व प्रधानाध्यापक को स्मृति चिह्न व प्रशस्ति-पत्र और अंग वस्त्रम से सम्मानित किया गया. ज्ञात हो कि बीते 25 दिसम्बर को समग्र शिक्षा संभाग के सभाकक्ष में जिला प्रशासन समस्तीपुर के कला संस्कृति एवं युवा विभाग और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वीं जयंती के अवसर पर परिचर्चा संगोष्ठी का आयोजन किया गया था. संचालन डीपीओ एसएसए मानवेंद्र कुमार राय और जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी जूही कुमारी ने संयुक्त रूप से किया था. सम्मानित किया गया. सम्मान प्राप्ति को लेकर राज्य स्तरीय आपदा प्रशिक्षक सुभीत कुमार सिंह, एचएम सदानंद झा, मनोज कुमार मंगलम, डॉ ललित कुमार घोष, कुमार शुभम, राजेश झा, मो. हुसैन आज़ाद,नदीम खान, राजेश दस, मो. सुल्तान, रामप्रकाश साहू, गौतम कुमार, वीरेंद्र यादव, अमरजीत गौरव, वीरेंद्र तिवारी, देवेंद्र कुमार, निवास कुमार, महेश कुमार सहित दर्जनों शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है