28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के पैंट्रीकारकर्मियों को जुर्माना

स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में गुरुवार को अवैध रूप से यात्रा करने के मामले में 10 पैंट्रीकार स्टाफ पर रेलवे ने 71,410 रुपये का जुर्माना लगाया है.

समस्तीपुर

: स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में गुरुवार को अवैध रूप से यात्रा करने के मामले में 10 पैंट्रीकार स्टाफ पर रेलवे ने 71,410 रुपये का जुर्माना लगाया है. वहीं 53 पेटी पानी भी रेलवे ने जब्त किया. गुरुवार को दो रैक पर रेलवे ने कार्रवाई की थी. वहीं शुक्रवार को दिल्ली से आने वाली तीसरी रैक भी जांच के दायरे में थी. तीन रैक के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का परिचालन किया जाता है. तीनों ही रैक एलओसी के मामले में फेल साबित हुए हैं. बताते चलें कि गुरुवार को नियमित निरीक्षण के दौरान यह मामला सामने आया था कि 14 अप्रैल के बाद ही बगैर परिचालन शुल्क जमा किये हुए यात्रियों को खाना परोसने के लिए ठेकेदार तैनात किये गये थे. पैंट्रीकार चलाया जा रहा था. ऐसे में जब कागजों की जांच की गई तो बड़े पैमाने पर यह गड़बड़ी मिली. इसके बाद रेलवे ने रात में जयनगर से दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में भी छापेमारी का दूसरे रैक भी जांच की. जिसमें अनियमितता पायी गयी थी. दोनों ही रैक के सामान को रेलवे ने जब्त कर लिया.

पवन एक्सप्रेस से 25 पेटी अवैध पानी जब्त

समस्तीपुर :

समस्तीपुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग व आरपीएफ की टीम की ओर से पैंट्रीकार के निरीक्षण की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही. इस दौरान 11062 पवन एक्सप्रेस के पैंट्रीकार की जांच सहायक वाणिज्य प्रबंधक राजेश कुमार और आरपीएफ की ओर से सब इंस्पेक्टर पीके चौधरी ने की. इस दौरान अवैध रूप से ले जाये जा रहे 25 पेटी पानी को जब्त कर लिया गया. स्टेशन पर उतारा गया. इसके बाद उसे सीज करते हुए वाणिज्य विभाग को सौंप दिया गया है. हालांकि, कागजातों में पवन एक्सप्रेस दुरुस्त पायी गयी. मौके पर वाणिज्य निरीक्षक नंदन झा सहित अन्य उपस्थित थे.

कटरा स्टेशन को उड़ाने की धमकी के बाद जंक्शन अलर्ट पर

समस्तीपुर :

कटरा स्टेशन को उड़ाने की धमकी के बाद समस्तीपुर जंक्शन गुरुवार की देर रात अलर्ट मोड पर आ गया. देर रात चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई. मुजफ्फरपुर रेल पुलिस के निर्देश पर जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए मुसाफिरखाना, सर्कुलेटिंग एरिया प्लेटफाॅर्म में यात्रियों और सामानों की मेटल डिटेक्टर से जांच की. इसका नेतृत्व आरपीएफ इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा, जीआरपी थानाध्यक्ष बीपी आलोक, सब इंस्पेक्टर पीके चौधरी सहित टीम ने किया. इस दौरान जगह जगह की जांच की गई. किसी तरह की अवैध चीज नहीं पाये जाने पर पुलिस कर्मियों ने चैन की सांस ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें