14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपद्रवियों ने पुलिस पर बोला हमला, लाठीचार्ज-फायरिंग

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुधपुरा बलभद्रपुर में आपसी विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट की घटना के बाद शनिवार की सुबह आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ ने जमकर हंगामा किया.

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुधपुरा बलभद्रपुर में आपसी विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट की घटना के बाद शनिवार की सुबह आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ ने जमकर हंगामा किया. समस्तीपुर-ताजपुर मुख्य मार्ग को जाम कर आगजनी की. हंगामा कर रहे लोगों ने जामस्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. भीड़ ने थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई की, उनके शरीर पर जलते टायर फेंके. रोड़ेबाजी भी की. थानाध्यक्ष की जिप्सी के शीशे को फोड़ दिया. थानाध्यक्ष सहित कई पुलिसकर्मी चोटिल भी हो गये.

भीड़ में एक राउंड हवाई फायरिंग भी हुई. पुलिस फायरिंग से इन्कार कर रही है. इसके बाद भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. सूचना पर पुलिस केंद्र, मुफस्सिल एवं नगर थाना से भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने भीड़ को खदेड़ कर भगाया. इसके बाद स्थिति कंट्रोल हुई. इस दौरान पुलिस ने जामस्थल पर हंगामा करने एवं पुलिस पर हमला करने के आरोप में दो महिलाओं समेत तीन उपद्रवी युवकों को हिरासत में ले लिया.

छाबनी में तब्दील हुआ गांव, स्थिति नियंत्रण में तनाव को देखते हुए गांव में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. बताया जाता है कि पूर्व से चल रहे आपसी विवाद को लेकर शुक्रवार की रात दो पक्षों में मारपीट हुई थी.

आपसी विवाद में हुई मारपीट के बाद ग्रामीणों ने किया हंगामा

विवाद को लेकर शनिवार की सुबह दूसरे पक्ष के लोगों ने एक परिवार पर आपत्तिजनक आरोप लगाते हुए हमला कर दिया. इसमें मो़ फिरोज की पत्नी एवं उसके बच्चों के साथ उसके किरायेदार सहरसा जिले के रोशन कुमार एवं उसकी पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. बताया जाता है कि जख्मियों को इलाज को ले जाने के बाद दूसरे पक्ष के लोग आक्रोशित हो गये और सड़क जाम कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें