8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मादक पदार्थ का सेवन शारीरिक, मानसिक व सामाजिक दृष्टिकोण से भी हानिकारक

अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ निषेध दिवस पर बुधवार को उत्पाद विभाग की टीम द्वारा जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाके में जगह- जगह जन जागरूकता रैली निकाली गयी.

समस्तीपुर : अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ निषेध दिवस पर बुधवार को उत्पाद विभाग की टीम द्वारा जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाके में जगह- जगह जन जागरूकता रैली निकाली गयी. इस दौरान लोगों को मादक पदार्थ के सेवन से होने वाले दुष्परिणाम के प्रति जागरूक किया गया. उत्पाद विभाग के पुलिसकर्मियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गयी. उत्पाद विभाग की टीम ने स्कूली बच्चों को मादक पदार्थ के दुष्परिणाम से अवगत कराया. मादक पदार्थ के सेवन से दूर रहने की सलाह दी. जिला मुख्यालय में उत्पाद अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार चौधरी के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने जागरूकता रैली निकाली. रैली समाहरणालय परिसर से निकलकर ताजपुर रोड, कचहरी रोड, गोलंबर चौराहा होते हुए समाहरणालय आकर समाप्त हुई. इसके उपरांत उत्पाद कार्यालय में उत्पाद अधीक्षक श्री कुमार ने पुलिस कर्मियों काे मादक पदार्थ के सेवन से दूर रहने और मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान को सफल बनाने की शपथ दिलायी. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि मादक पदार्थ जैसे ड्रग्स, गांजा, ब्राउन शुगर आदि का सेवन करना शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, पारिवारिक, आर्थिक एवं स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से अत्यंत ही अनुचित व हानिकारक है. उन्होंने कहा कि इसके सेवन से व्यक्ति स्वयं के साथ-साथ परिवार एवं समाज को भी पतन की ओर ले जाता है. आमतौर पर आज के समय में नशा से होने वाले नुकसान के बारे में हर कोई जानता है, लेकिन फिर भी वह इसे बड़े शौक के साथ लेता है. कोई व्यक्ति जो मादक पदार्थ द्रव्यों का आदी हो गया है. उसके अंदर इन पदार्थ को छोड़ने की इच्छा शक्ति होना आवश्यक है. इस दिवस को मनाने के पीछे का लक्ष्य समाज को नशामुक्त बनाना है. इसके अलावा इसके तस्करी पर भी रोक लगाना अनिवार्य है. मादक पदार्थ के तस्करी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई का विधान भी है. इस अवसर पर उत्पाद विभाग की टीम द्वारा शहर के दुधपुरा स्थित इडेन पब्लिक स्कूल में मुस्कान जिला नशामुक्ति केंद्र के तत्वावधान में पेंटिंग, निबंध, नुक्कड़ नाटक समेत कई कार्यक्रम आयोजित किया गया. बच्चों को मादक पदार्थ के दुष्परिणाम से जागरूक किया गया. बच्चों ने प्रभात फेरी निकालकर लोगों को जागरूक किया. मौके पर मिथिला विकास सेवा आश्रम मुजफ्फरपुर के सचिव मो. तनवीर आलम, मुस्कान जिला नशामुक्ति केंद्र के काउंसलर अमित कुमार वर्मा, संजय पासवान, सीपीएलआई टीसीएस कृष्णमोहन पाठक, विद्यालय के निदेशक ब्रजकिशोर कुमार, शिक्षक सुधीर पाठक आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel