31.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

40 किलोग्राम मिठाई मांग रहा फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि मुसरीघरारी चौक स्थित एक मिष्ठान भंडार से नकली पुलिस इंस्पेक्टर बनकर 40 किलो मिठाई मांग रहा था.

सरायरंजन: मुसरीघरारी पुलिस ने फर्जी इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि मुसरीघरारी चौक स्थित एक मिष्ठान भंडार से नकली पुलिस इंस्पेक्टर बनकर 40 किलो मिठाई मांग रहा था. जिसे पुलिस ने मंगलवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान वैनी थाना क्षेत्र के कजिया बिशनपुर निवासी रामेश्वर सिंह के पुत्र राम शोभित सिंह के रूप में की गई है. घटना के संबंध में मुसरीघरारी स्थित सुबोध मिष्ठान भंडार के संचालक सुबोध साह ने बताया कि विगत 10 फरवरी की रात एक अज्ञात नंबर से उन्होंने कॉल आया कि 17 फरवरी को मुसरीघरारी थाना में एक कार्यक्रम है,जिसके लिए उन्हें 400 पैकेट नाश्ता की जरूरत है. नाश्ता का पैकेट मांगने वाले युवक ने अपना नाम इंस्पेक्टर राजीव कुमार बताया.

फर्जी इंस्पेक्टर दुकानदारों से मांगा था 40 किलो मिठाई

फिर 11 फरवरी की सुबह उसी मोबाइल से कॉल आया कि फिलहाल 40 किलो मिठाई की जरूरत है. शेष मिठाई 17 फरवरी को मंगवा लेंगे. मिठाई मंगवाने के लिए तत्काल दुकान पर एक ऑटो को भेजा जा रहा है. जब एक ऑटो चालक उक्त मिठाई की दुकान पर रुककर मिठाई मांगने लगा तो दुकानदार ने 40 किलो मिठाई उसके ऑटो में रख दिया. इसके बाद मिठाई लदा ऑटो वहां से निकल गया. जब पैसा मांगने के लिए दुकानदार ने उक्त मोबाइल पर संपर्क साधा तो उसका कॉल को रिसीव नहीं किया गया. शंका होने पर जब दुकानदार मुसरीघरारी थाने पर पहुंचा तो उन्हें पता चला कि वहां राजीव कुमार नाम का ना तो कोई इंस्पेक्टर है, ना ही थाना पर मिठाई ही मंगवाई गई है. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपित नकली पुलिस इंस्पेक्टर को वैनी थाना क्षेत्र के कजिया बिशनपुर से गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें