9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मगरदहीघाट, मथुरापुर घाट व बाइपास सड़क से हटा अतिक्रमण

अतिक्रमकारियों के खिलाफ अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई की जा रही है.

– निगम व पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ की गयी कार्रवाई समस्तीपुर . निगम प्रशासन द्वारा बाजार में सड़क, नाला, फुटपाथ पर कब्जा जमाये अतिक्रमकारियों के खिलाफ अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसके बावजूद अतिक्रमण कारियों पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है. मंगलवार को निगम प्रशासन, जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर बाजार में मगरदहीघाट, मथुरापुर और बाइपास सड़क पर अतिक्रमण को हटाया गया. यहां अधिकांश दुकानदारों ने अपने दुकान के सामने सड़क, नाला व फुटपाथ पर दुकान का स्टॉल, हॉल्डिंग, पोस्टर लगाकर अतिक्रमण फैला रखा था. इससे अक्सर ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न होती थी. वहीं पैदल राह चलते लोगों को कठिनाइयां हो रही थी. निगम के अधिकारियों सड़क, नालों पर अवैध कब्जा जमाने वाले दुकानदारों को कड़ी फटकार भी लगायी. निगम व पुलिस प्रशासन की इस संयुक्त कार्रवाई से अतिक्रमण कारियों में हड़कंप मच गया है. पुलिस प्रशासन को देखते ही अतिक्रमण कारी सड़क, नाला, फुटपाथ से अपना सामान हटाने लगे. अभियान का नेतृत्व कर रहे नगर उपायुक्त विभूति कुमार ने कहा कि निगम प्रशासन सड़क, नाला व फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रतिबद्ध है. इसमें आमजन व व्यवसायियों को भी सहयोग करने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई से पहले निगम प्रशासन द्वारा बाजार में माइकिंग कराकर सार्वजनिक सूचना प्रसारित करते हुए अतिक्रमण कारियों को चेतावनी दी गयी थी. निगम प्रशासन द्वारा आगे भी अभियान जारी रहेगा. दोबारा सड़क पर अतिक्रमण फैलाने वालों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. बता दें कि हालही में निगम प्रशासन द्वारा बाजार में मगदरहीघाट, बाइपास सड़क पर अभियान चलाकर अतिक्रमण को हटाया गया था. लेकिन, कुछ दिन बाद ही अतिक्रमण कारियों ने फिर से कब्जा जमा लिया. इसको देखते हुए निगम प्रशासन द्वारा योजनाबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel