मोहिउद्दीननगर . छह साल के मोहब्बत कुमार को विवाद ने लील लिया. खेलने के दौरान पांच दिनों पहले गायब हुआ था. परिजनों ने हर जगह उसकी खोजबीन की. हर जगह से निराश मिलने पर पुलिस में भी खबर की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. गुरुवार को उसकी लाश मिली. शव देखकर माता गुजरी देवी पत्नी मुकेश पासवान बेहोश हो रही थी. पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के आलमपुर बदिया स्थित मरगंग नदी में गुरुवार की सुबह उसका शव मिला. शव मिलने से ग्रामीणों व परिजनोंआक्रोशित हो गये. पुलिस को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के लिए बहुत मशक्कत करनी पड़ी. बाद में लोगों के समझाने-बुझाने के बाद परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए रजामंद हुए. परिजनों ने बताया कि 11 जनवरी की सुबह मोहब्बत गांव के ब्रह्मस्थान के पास साथियों के साथ खेल रहा था. जब उसकी माता गुजरी देवी उस स्थान पर उसे देखने गई तो मोहब्बत नहीं था. बालक की बहुत खोजबीन की गई. फिर भी उसका पता ठिकाना नहीं मिला. यहां तक मरगंग नदी में जाल की सहायता से उसकी खोज भी की गई थी. थक-हारकर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. प्राथमिकी में गुजरी देवी ने मोहब्बत का अपहरण कर हत्या की आशंका जताते हुए गांव के छह लोगों को नामजद आरोपित बनाया था. दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया था कि पड़ोसी व फरीक संजय पासवान व रंजू देवी से पूर्व से विवाद चल रहा है. कुछ दिनों पूर्व रंजू देवी ने रुपये खर्च कर पुत्र को गायब कराने की धमकी दी थी. डर से बड़े पुत्र को गांव से बाहर भेज दिया था. आशंका है कि रंजू देवी, संजय पासवान देवानंद पासवान, अनारसी देवी, चंदा देवी व शंभू पासवान सहित ने मिलकर मेरे पुत्र को गायब कर दिया होगा. इधर, मोहब्बत की मौत की खबर सुनकर पिता मुकेश पासवान, माता गुजरी देवी, दादी पार्वती देवी व भाइयों व बहनों के क्रंदन व चीत्कार से गांव दहल उठा. घटना के बाबत थानाध्यक्ष सचिन कुमार ने बताया कि बालक की डूबकर मौत हुई है या हत्या इन तमाम बिंदु पर पुलिस जांच में जुटी है. मामले का खुलासा के लिए तकनीकी अनुसंधान, एफएसएल जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

