9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरबी कॉलेज में परीक्षा के प्रश्न पत्र जमीन पर गिरे मिले

आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा में खुलेआम धांधली का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दलसिंहसराय . आरबी कॉलेज में स्नातक स्तर की आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा में खुलेआम धांधली का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें छात्रों को प्रश्न पत्र चुन-चुनकर लेते हुए दिखाया गया है. वहीं मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी इसे राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से साझा करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार पर शिक्षा व्यवस्था को लेकर तीखा प्रहार किया है. जानकारी के मुताबिक यह वीडियो बीते आठ जनवरी 2026 का बताया जा रहा है. स्नातक 2025-29 सत्र के उन छात्रों के लिए आयोजित आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा से जुड़ा है. जिन्हें पहले यह परीक्षा छूट गई थी. वीडियो में भारी भीड़ के बीच कॉलेज कर्मियों द्वारा प्रश्न पत्र खुले तौर पर रख दिये जाने का दृश्य कैद है. परीक्षार्थी अपनी सुविधा अनुसार विषय के प्रश्न पत्र चुनकर परीक्षा दे रहे हैं. यह नजारा अनियमितता की पोल खोलता नजर आता है. वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से शेयर हो रहा है. इसकी प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है. वीडियो वायरल होने से छात्रों, अभिभावकों में आक्रोश फैल गया है. तेजस्वी यादव ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि नीतीश कुमार की सरकार में बिहार की शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. आरबी कॉलेज जैसे संस्थानों में खुलेआम धांधली हो रही है. छात्रों का भविष्य दांव पर लग गया है विपक्षी नेता ने सरकार से तत्काल जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. आरबी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. वीरेंद्र कुमार चौधरी ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि यह वीडियो आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा से जुड़ा है. परीक्षा कार्य में लगे कर्मियों से ऐसा कैसे हुआ है पूछा गया है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी. प्राचार्य ने इसे एक अनियमितता करार देते हुए कॉलेज प्रशासन की ओर से सुधार का आश्वासन दिया. स्थानीय छात्रों का कहना है कि ऐसी घटनाएं शिक्षा गुणवत्ता पर सवाल उठाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel