40.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

अधूरा रहा छठ महापर्व का व्रत, डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद ही उजड़ गया एक सुहाग

Chhath Puja: समस्तीपुर में छठ पूजा की खुशियां पलभर में मातम में बदल गईं, जब अर्घ्य देकर लौटते एक व्रती की हार्ट अटैक से मौत हो गई. पत्नी के साथ व्रत रखे उमा कुमार उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने से पहले ही दुनिया छोड़ गए.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Chhath Puja: आस्था और श्रद्धा का महापर्व छठ इस बार समस्तीपुर के एक परिवार के लिए गहरा दुख लेकर आया. छठ के तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के बाद लौटते समय एक व्रती की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई. घटना गुरुवार देर शाम ताजपुर रोड स्थित एलआईसी कार्यालय के पास हुई. मृतक की पहचान 42 वर्षीय उमा कुमार के रूप में हुई है.

अर्घ्य देकर लौटते समय हुआ हादसा

उमा कुमार अपनी पत्नी सरिता देवी के साथ गंडक नदी किनारे छठ पूजा के लिए गए थे. दोनों ने व्रत रखा था और पूजा के बाद दौरा उठाकर घाट से घर लौट रहे थे. इसी दौरान उमा को अचानक बेचैनी हुई और वह बेहोश होकर गिर पड़े. आसपास मौजूद लोगों और परिजनों ने तुरंत उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

उदीयमान सूर्य को अर्घ्य नहीं दे पाए

परिवार के अनुसार, दोनों व्रती शुक्रवार सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने की तैयारी कर रहे थे. घर में पर्व को लेकर खुशी का माहौल था, लेकिन उससे पहले ही यह दर्दनाक घटना घट गई. पत्नी सरिता देवी ने भी व्रत रखा था और पति के साथ पूरे उत्साह से छठ की तैयारियां की थीं.

पहले से चल रहे थे बीमार

परिजनों ने बताया कि उमा कुमार लंबे समय से अंदरूनी बीमारियों से जूझ रहे थे. ऑन ड्यूटी डॉक्टर चंदन कुमार ने पुष्टि की कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है. इस घटना के बाद पूरे मोहल्ले में शोक का माहौल है. जहां छठ गीत गूंजने थे, वहां अब सिर्फ विलाप की आवाजें सुनाई दे रही हैं.

Also Read: VIP सुरक्षा के लिए बिहार सरकार खरीदेगी 16 बुलेटप्रूफ कार, कीमत जान चौंक जाएंगे आप

Also Read: 20 लाख में दे रहा था कांग्रेस का अध्यक्ष पद, राहुल गांधी का PA बताने वाला पटना में गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel