20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीआरएम ने 32 व 33 नंबर रेल गुमटी पर लगने वाले जाम से निजात के लिए दिये दिशा निर्देश

दलसिंहसराय शहर में स्थित 32 व 33 नम्बर रेल गुमटी व अगल-बगल की सड़कों का सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद ने शनिवार को जायजा लिया.

दलसिंहसराय.दलसिंहसराय शहर में स्थित 32 व 33 नम्बर रेल गुमटी व अगल-बगल की सड़कों का सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद ने शनिवार को जायजा लिया.सड़क मार्ग से रेल पदाधिकारियों के साथ डीआरएम के अचानक पहुंचने की जानकारी मिलने पर स्थानीय रेल कर्मियों में भी हड़कम्प मच गया था. हालांकि, डीआरएम ने सारा फोकस दलसिंहसराय से रोसड़ा जानेवाली सड़क स्थित 32 नबर व 33 नम्बर रेल गुमटी, गुमटी पर लगने वाले जाम एवं जाम से निजात हेतु किये जानेवाले तात्कालिक उपायों के बारे में पदाधिकारियों से बात करते हुए दिशा निर्देश दिया. इस दौरान एसडीओ प्रियंका कुमारी एवं एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा भी मौजूद थे. एसडीओ ने बताया कि 32 नंबर रेल गुमटी पर लगनेवाले जाम को कैसे कम किया जा सकता है. इसके लिए 32 नंबर से 33 तथा 33 से वीआईपी कॉलोनी एवं ब्लॉक रोड होते हुए वैकल्पिक उपायों की रेल पदाधिकारियों ने तलाश की है. मौके पर साथ चल रहे रेल पदाधिकारियों को डीआरएम ने कई आवश्यक दिशा निदेश देते हुए जाम से निजात की बात कही.

स्टेशन के पश्चिमी छोर पर झाड़ी में लगी आग, मची अफरातफरी

समस्तीपुर : स्थानीय जंक्शन पर देर शाम यात्रियों में अफरा तफरी मच गई. प्लेटफार्म दो-तीन के किनारे में पश्चिमी यार्ड की ओर आग लग गई. एकाएक धुआं उठते देख यात्री सहम गये. इस बाबत दमकल को भी सूचना भेजी गई. वहीं स्थानीय कर्मचारियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. प्लेटफॉर्म पर चारों ओर धुआं ही धुआं था. के पश्चिमी छोर पर लगी आग, मची अफरा तफरी मची रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel