Samastipur News : दलसिंहसराय. थाना क्षेत्र के एनएच 28 बसढ़िया चौक के पास चार पहिया वाहन पर सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा चलती कार से पिस्टल बाहर सड़क पर फेंक कर भाग जाने का मामला प्रकाश में आया है. पिस्टल फेंकते देखकर स्थानीय लोगों ने शोर भी मचाया. लेकिन तब तक अपराधी फरार हो गये. घटना रविवार की बतायी जा रही है. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों का बताना है कि बेगूसराय से मुजफ्फरपुर की ओर जा रहा चारपहिया वाहन बसढ़िया चौक के पास पहुंचा. जब तक लोग कुछ समझते चारपहिया वाहन से एक चमचमाती हुई पिस्टल एनएच 28 बसढ़िया चौक पर फेंक दी गयी. बाद में मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने पिस्टल का विडियोग्राफी करते हुए जब्त कर थाने लेती चली गयी. घटना को लेकर स्थानीय लोगों के बीच तरह -तरह की चर्चा का बाजार गर्म है. इस संबंध में एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा का बताना है कि एनएच 28 पर किसी चारपहिया वाहन सवार के द्वारा एक पिस्टल फेंक दिये जाने की सूचना मिली है. थाने की पुलिस को भेजकर मामले की जांच करायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

