Samastipur News : शाहपुर पटोरी. नगर परिषद क्षेत्र के सिरदिलपुर मोहल्ला स्थित वंदना परिसर में रामदुलारी साहित्यकार मंडल द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती की पूर्व संध्या पर परिचर्चा संगोष्ठी व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. पूर्व रेल राजभाषा अधिकारी द्वारिका राय सुबोध के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ साहित्यकार ज्वाला सांध्यपुष्प, प्रो. अवधेश कुमार झा एवं रामचंद्र चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. ई. अवधेश कुमार सिंह के संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम में आभा ज्योति एवं अंतरा रत्नम ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की. जबकि द्वारिका राय सुबोध ने आगत अतिथियों का स्वागत करने के क्रम में जनवरी माह में उत्पन्न एवं दिवंगत हुए महान साहित्यकारों एवं महापुरुषों की देन को याद करते हुए उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित की. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो अवधेश कुमार झा ने युवा हृदय सम्राट स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व का विस्तार से उल्लेख करते हुए कहा कि वे भारत ही नहीं विश्व स्तर के संत थे. कवि सम्मेलन का आगाज महात्मा केदारनाथ की कविता आओ मिलकर मकर संक्रांति मनायें, तिल का लड्डू खूब खाएं और खिलाएं से किया गया. कवि सम्मेलन में प्रो. दिनेश प्रसाद, शरदेंदु शरद, राधा रमन चतुर्वेदी, सुबोध कुमार सिंह, पर्यावरण सेवी वशिष्ठ राय वशिष्ठ, डॉ प्रेम कुमार पांडे आदि कवियों ने अपनी प्रस्तुति दी. मौके पर प्रो महेश्वर ठाकुर, राजीव कुमार, विकास कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

