9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News : मुसरीघरारी की टीम ने विरनामा की टीम को हराया

केराई पंचायत के खेल मैदान में खेले जा रहे शहीद भगत सिंह कप क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच मुसरीघरारी बनाम विरनामा के बीच खेला गया.

Samastipur News : विभूतिपुर. केराई पंचायत के खेल मैदान में खेले जा रहे शहीद भगत सिंह कप क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच मुसरीघरारी बनाम विरनामा के बीच खेला गया. जिसमें टॉस मुसरीघरारी की टीम ने जीतकर बॉलिंग चुनी और विरनामा को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया. विरनामा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के मैच में 18.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 189 रन बनाए. जवाब में उतरी मुसरीघरारी की टीम ने 15.5 ओवर में 3 विकेट खोकर मैच जीत लिया. विरनामा की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए आरजू ने 29 गेंद में 94 रन बनाए, जिसमें 13 गगनचुंबी छक्के तथा 4 चौके लगाए. मुसरीघरारी की तरफ से गेंदबाजी में सुशील ने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 बहुमूल्य विकेट तथा अमन ने 4 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट चटकाकर विरनामा को 189 रन पर रोक दिया. मुसरीघरारी की तरफ से सचिन ने 26 गेंद में आउट होने से पहले 69 रन रन जोड़कर अच्छी शुरुआत की तथा अमन ने नॉट आउट रहते हुए 30 रन बनाये और अपनी टीम को जीत दिला दी. विरनामा की तरफ से विक्रम में 4 ओवर में 32 रन देकर 03 विकेट लिए. मैच तथा टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन के लिए अमन को मैन ऑफ द मैच तथा मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिला. दोनों ही टीम को मुख्य अतिथि विधान पार्षद तरुण चौधरी के द्वारा ट्रॉफी देकर प्रोत्साहित किया गया. श्री चौधरी ने खिलाड़ियों को अनुशासित रहकर खेलने तथा आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दी. इस मैच में निर्णायक की भूमिका शीलवन्त कुमार तथा गोपाल ने, स्कोरिंग रंजन और मंटून तथा उदघोषक की भूमिका मंटून यादव, अमित मिश्रा तथा राजन ने निभाई. इस अवसर पर हजारों दर्शकों के साथ ग्राम पंचायत के सरपंच अरुण कुमार सिंह, मुखिया चंद्रमणि प्रसाद सिंह, चैता के पूर्व मुखिया सकलदीप राय उपस्थित थे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विकास, अमित, राजदेव, राजू, सोनू, संतोष तथा स्थानीय युवा के साथ राजेंद्र आईटीआई सह इंटरनेशनल स्कूल केराई का अहम योगदान रहा. कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापन पंचायत के मुखिया श्री सिंह ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel