Samsatipur : समस्तीपुर . राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के जिला कार्यालय व नगर कार्यालय रामबाबू चौक में जिलाध्यक्ष विनय कुमार चौधरी के अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में रालोजपा व दलित सेना कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. बैठक में कहा गया कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव ऑबेडकर जयंती बापू सभागार, पटना में होना सुनिश्चित है. बैठक में इस कार्यक्रम को सफल बनाने पर विमर्श किया गया. समस्तीपुर जिला के इस जयंती समारोह में बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी का निर्णय लिया गया. बैठक में रवि शंकर सिंह, चंद्रशेखर राय, नगर अध्यक्ष सह जिला मीडिया प्रभारी उमाशंकर मिश्र आदि ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है