मोहनपुर : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर मंगलवार को प्रखंड के विभिन्न सरकारी, निजी विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को एलबेंडाजोल की गोली खिलाई गयी. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने निगम झा ने छात्र-छात्राओं को कृमिनाशक दवा खिला कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा अमित कुमार ने कहा कि एक व दो साल के बच्चों को आधी गोली, दो से तीन साल के बच्चों को पूरी गोली पानी के साथ व तीन से उन्नीस साल के बच्चों को पूरी गोली खिलाना है. बीइओ अजीत कुमार की अगुवाई में विभागीय कर्मियों ने अभियान की निगरानी के लिए विभिन्न केंद्रों पर विजिट किया. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने भी निरीक्षण कर आंगनबाड़ी केंद्रों, सरकारी व निजी विद्यालयों में अभियान की स्थिति जायजा लिया. शुक्रवार को छूटे बच्चों को दवा खिलवाई जाएगी. स्वास्थ्य प्रबंधक फिरदौस आलम ने कहा कि कृमिनाशक दवा को लेने से बच्चे न केवल सेहतमंद रहेंगे, बल्कि उनका मानसिक विकास भी ठीक प्रकार से हो सकेगा. मौके पर बीआरपी अशोक कुमार राय, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका अंकु कुमारी, आशा फैसिलिटेटर मनिता देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है