समस्तीपुर: जिले के अंगारघाट थाना क्षेत्र की विरनामातुला पंचायत में रविवार सुबह आपसी विवाद में हरवे हथियार से लैस कुछ लोगों ने स्थानीय उप मुखिया 45 वर्षीय नथुनी राय को मारपीट कर जख्मी कर दिया. परिजनों ने जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. सदर अस्पताल में जख्मी ने बताया कि वह विरनामातुला पंचायत के वर्तमान उप मुखिया हैं. उनकी पत्नी मीरा देवी विरनामातुला पंचायत की स्थानीय सरपंच है. शनिवार शाम उनके पुत्र 12 वर्षीय प्रशांत कुमार गांव में ही एक श्राद्ध कर्म के भोज में गए थे. वहां गांव के ही चार पांच की संख्या में कतिपय लोगों ने उसके साथ मारपीट किया. प्रशांत घर आकर पिता से इस घटना की शिकायत की. रविवार सुबह नथुनी राय दूसरे पक्ष के कतिपय लोगों से मारपीट करने का कारण पूछा.
एकजुट होकर हरवे हथियार से जानलेवा हमला कर दिया
इस पर दूसरे पक्ष के करीब आधा दर्जन लोगों ने एकजुट होकर हरवे हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. लाठी, डंडा और पिस्टल के बट से मारपीट कर जख्मी कर दिया. पीड़ित ने बताया कि पूर्व में भी कई बार आरोपितों के द्वारा जानलेवा हमले का प्रयास किया गया है. करीब आठ दिन पूर्व भी उक्त लोगों ने गाली गलौज किया था. इस संबंध में पुलिस से शिकायत की गई थी. लेकिन, अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई. स्थानीय पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आवेदन मिलते ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है