25.1 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:सेवा भाव से ही हृदय परिवर्तन संभव : विधायक

दूसरों के प्रति नि:स्वार्थ सेवा का भाव रखना ही जीवन में कामयाबी का मूलमंत्र है. इससे किसी का भी हृदय परिवर्तन किया जा सकता है.

Samastipur News:समस्तीपुर : दूसरों के प्रति नि:स्वार्थ सेवा का भाव रखना ही जीवन में कामयाबी का मूलमंत्र है. इससे किसी का भी हृदय परिवर्तन किया जा सकता है. हमें अपने आचरण में सदैव सेवा का भाव निहित रखना चाहिए, जिससे अन्य लोग भी प्रेरित होते हुए कामयाबी के मार्ग पर अग्रसर हो सकें. यह बातें रोसड़ा के विधायक वीरेंद्र कुमार पासवान ने मार्क इंटरनेशनल स्कूल मोगलानीचक में आयोजित स्व. राम कुमारी देवी की 12 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि डॉ ज्ञानेंद्र कुमार को समाज सेवा की भावना विरासत में मिली है. उनके नाना वीर वशिष्ठ नारायण सिंह महान समाजवादी एवं समाज के निचले पायदान के लोगों के लिए हमेशा तत्पर रहते थे. उनकी पुत्री राम कुमारी देवी उसी रास्ते पर चलते हुए अपने पुत्रों को सेवा भावना का सच्चा मार्गदर्शन किया. जिसका परिणाम है कि आज सामाजिक कार्य में बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं. बताते चलें कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी डॉ. कुमार की माता की पुण्यतिथि पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. विशिष्ट अतिथि वारिसनगर थाना अध्यक्ष निरंजन कुमार एवं डॉ डी. सिंह ने श्रद्धा-सुमन अर्पित किये. स्वागत सम्मान की औपचारिकता के बाद अतिथियों ने स्व. राम कुमारी देवी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किये. इस अवसर पर अपोलो डेंटल के निदेशक प्रमुख डॉ ज्ञानेंद्र कुमार ने कहा कि समाज सेवा एवं जरूरतमंद की सहायता करने से हर बार एक नई ऊर्जा मिलती है. विकास 12 वर्षों से लगातार हर वर्ष माता की पुण्यतिथि स्मृति में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है. मार्क इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि जब तक संभव है माताजी के बताये मार्ग के चलने का प्रयास करेंगे. मौके पर बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
इलेक्शन गुरुजी
मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूँ
चर्चित सवाल
इलेक्शन गुरुजी
News Hub