कल्याणपुर : चकमेहसी थाना क्षेत्र के मालीनगर गांव में दो दिनों पूर्व मां ने ही अपने तीन बच्चों की हत्या कर दी थी. मामले में बच्चों के पिता चंदन महथा का बताना है कि महज परिवार बहन बढ़ाने के लिए ही अंतरजातीय शादी की थी. लेकिन, जिसकी बदौलत परिवार बढ़ाने की सोची थी, दो पुत्र व एक पुत्री भी जन्म दिया. उसी ने अरमानों को धो डाला. पीड़ित चंदन बार-बार यही कहता है कि अगर इसकी थोड़ी भी भनक होती, तो निश्चित रूप से बच्चों के लिए महिला को छोड़ देता. अब तो पूरी दुनिया ही उजड़ चुकी है. अब तो घर भी काटने को दौड़ता है. इन परिस्थितियों में जीवन गुजारना भी उसे मौत से कम नजर नहीं आ रहा है. कहते-कहते वह रोने लगा कि अब जीवन का कोई जीने का उद्देश्य नहीं है. वहीं, पत्नी सीमा के बारे में पूछे जाने पर बताया कि दूर-दूर तक अब उससे कोई संबंध रखने का कारण भी नहीं है. कानून उसे कठोर से कठोर दंड दे ताकि नजीर पेश की जा सके. बताते चलें कि मालीनगर के खत्री परिवारों का स्वर्णिम इतिहास रहा है. पूर्व से ही खत्री परिवार आर्थिक रूप से संपन्न रहा है. वह बौद्धिक रूप से भी समृद्ध रहा है. जिसका उदाहरण चंद्रकांता संतति के लेखक देवकीनंदन खत्री का पालन- पोषण भी मालीनगर गांव में ही हुआ था. हालांकि, चंदन का परिवार मालीनगर के सभी खत्री परिवारों में गरीब माना जाता है. पिछले तीन पुस्त पहले काफी जमींदार परिवार मना जाता था. ग्रामीणों की माने, तो पिछले तीन पीढ़ियों के द्वारा न ही शिक्षा न हीं पूर्व की संपत्तियों को बचाकर रखने के कारण उत्तरोत्तर गरीब होता चला गया. अब तो चंदन के पास महज घर के सिवा दो-तीन इकट्ठे जमीन रह गये हैं. मामले में मालीनगर पंचायत के पूर्व मुखिया व भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय शर्मा का बताना है कि खत्रियों का परिवार समृद्ध परिवारों में आता है. लेकिन, चंदन की पूर्वजों की तीन-पीढियां पहले से न ही पढ़ाई लिखाई पर ध्यान दिया गया. न ही पुश्तैनी जमीन को बचा कर रखा गया. फिलवक्त, चंदन बैटरी रिक्शा चलाकर अपना व परिवार का भरण-पोषण कर रहा था.
यह है मामला
चकमेहसी थाना क्षेत्र के मालीनगर ठहरा गांव में शनिवार की रात पति के कथित तौर पर नशापान से आहत पत्नी ने अपने तीन बच्चों को कुएं में फेंक कर मार डाला. घटना के बाद महिला खुद पति के पास पहुंच कर बच्चों के अपहरण की चर्चा की. इसके बाद पति ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सक्रिय हुई पुलिस ने उसकी खोजबीन शुरु की. श्वान दस्ते की मदद से रविवार को तीनों बच्चों का शव कुएं से बरामद किया गया. पुलिस ने इस मामले में मृत बच्चों की मां सीमा देवी को गिरफ्तार कर लिया है. मृत बच्चों की पहचान ठहरा गांव निवासी चंदन कुमार महथा उर्फ लफुआ के 6 वर्षीय पुत्र तरुण कुमार, 4 वर्षीया पुत्री तानिया व 2 वर्षीय पुत्र तनीष के रूप में बतायी गयी है. घटना के संबंध में ग्रामीणों का बताना है कि चंदन का अपनी पत्नी सीमा देवी से कथित तौर पर नशापान को लेकर अक्सर विवाद हुआ करता था. घटना के दिन भी दंपत्ती के बीच विवाद हुआ था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है