समस्तीपुर: जिले के विभूतिपुर थानाक्षेत्र के कर्रख पेट्रोल पंप के समीप सिंघिया बेगूसराय मार्ग में शनिवार दोपहर पिकअप की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है. मृतक की पहचान थानाक्षेत्र के साखमोहन वार्ड 02 निवासी विजय कुमार सिंह के 20 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रूप में बताई गई है. वहीं घायल युवक की पहचान साखमोहन गांव के वार्ड 02 निवासी स्व चद्रमौली सिंह के 22 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के रुप में हुई है. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायल को इलाज के लिए तत्काल सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर हालत में रेफर कर दिया. इधर, सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. जानकारी के अनुसार साखमोहन वार्ड 02 निवासी अंकित कुमार और शिवम कुमार दोनों मित्र थे. परिजनों ने बताया कि दोनों दसवीं के छात्र थे. शनिवार दोपहर दोनों एक बाइक से धूम रहे थे. इस क्रम में कर्रख पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में ठोकर मार दिया. इस दुर्घटना में अंकित की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं शिवम गंभीर रुप से घायल है. स्थानीय पुलिस ने बताया कि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. आवेदन मिलते ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.
ट्रैक्टर की ठोकर से ऑटो सवार आधा दर्जन घायल
जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुक्तापुर मोइन के समीप शनिवार को ट्रैक्टर की ठोकर से ऑटो सवार आधा दर्जन यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मियों को तत्काल इलाज के लिए स्थानीय स्तर पर निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. वहीं एक महिला और एक युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. जख्मी की पहचान चकमेहसी थाना क्षेत्र के मटुआ निवासी अवधेश महतो की पत्नी पिंकी देवी और वारिसनगर थाना क्षेत्र के नागरबस्ती गांव के हरिलाल साह के पुत्र संतोष साह के रुप में बताई गई है. इधर, सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल से दुर्घटनाग्रस्त ऑटो व ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है