Samsatipur :बाबा केवल स्थान में घटी घटना, पटना रेफर Samsatipur :मोरवा . हलई थाना क्षेत्र के राजकीय मेला बाबा केवलधाम में एक महिला दुकानदार ने ईंट चला कर पुलिसकर्मी को घायल कर दिया. जख्मी पुलिसकर्मी की पहचान बक्सर निवासी बीएमपी जवान अजय कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि मेला में होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अधिकारियों ने अतिक्रमण मुक्ति का निर्देश दिया था. दिन में भी अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलाया गया था. शाम में फिर नये दुकानदारों ने सड़क किनारे दुकान लगाना शुरू कर दिया. इं. पवन कुमार, हलई थानाध्यक्ष राहुल कुमार, एसआई जनार्दन पासवान, अभिजीत कुमार, रंगलाल साह, उमेश सिंह आदि अतिक्रमण मुक्ति अभियान चला रहे थे. सड़क पर से दुकान हटाने से आक्रोशित दुकादार ने पुलिसकर्मी को घायल कर दिया. घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए भेजा गया. बेहतर इलाज के लिए उसे पटना भेजा गया है. इस घटना को लेकर मेला समिति एवं अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई गई. इस घटना को लेकर पुलिस ने आरोपी महिला सोनेलाल सनी की पत्नी कंचन देवी और रोहन सहनी के बेटे रोशन कुमार को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि मेला क्षेत्र में कुछ लोगों की बढ़ते मनोबल को देखते हुए पुलिस ने प्राथमिकी भी दर्ज की है. पहले भी हो चुका है पुलिस पर हमला इंद्रवारा पंचायत में अब तक चार बार पुलिसकर्मियों पर भीषण हमला हो चुका है. इसमें एक पुलिसकर्मी की गोली लगने से मौत भी हो चुकी है. वहीं कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हुए थे. बताया जाता है कि साल 2018 में शराब से भरी कार को जब्त करने एवं शराब तस्कर से हुई मुठभेड़ में न केवल आधा दर्जन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हुए थे. बल्कि एक हवलदार मनोज कुमार की गोली लगने से मौत हुई थी. वह मामला अभी ठंड भी नहीं हुआ था कि 2019 में राष्ट्रपति पुरस्कार से नवाजे गये डीएसपी राजेंद्र प्रसाद पर जानलेवा हमला किया गया था. मेला अवधि के दौरान ही डीएसपी ने शराब के खिलाफ अभियान चलाया था तो लोगों ने उसे खदेड़ कर पीटा था. किसी तरह डीएसपी ने जान बचाई थी. इस घटना में कई पुलिसकर्मियों घायल हो गये थे. 2022 में एक ट्रक के अनियंत्रित होने के कारण दो लोगों की कुचलकर मौत हो गई थी. इसका कोप भाजन पुलिस को बनाया गया था. पुलिसकर्मियों को कमरे में बंद कर न केवल पिटाई की गई थी बल्कि बाहर से आग भी लगायी गयी थी. किसी तरह पुलिसकर्मियों ने अपनी जान बचाई थी. ताजा घटना दुकान लगाने को लेकर हुआ है. जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सड़क के किनारे दुकान लगाने पर पाबंदी लगाई गई है. जाम की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने कदम उठाया तो कुछ लोगों को नागवार गुजरा. कुछ लोगों के उकसावे पर महिला ने घटना को अंजाम दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है