आरपीएफ ने मुफस्सिल थाने के सोनेलाल ढाला के पास की कार्रवाई
Advertisement
फरार आरोपित के घर चिपका इश्तेहार
आरपीएफ ने मुफस्सिल थाने के सोनेलाल ढाला के पास की कार्रवाई अपराधियों के लिए करता था लाइनर का काम समस्तीपुर : रेलवे स्क्रैप डिपो से बैटरी चोरी के मामले में फरार चल रहे जितवारपुर सोने लाल ढाला के रहने वाले रामप्रसाद महतो के पुत्र महेश महतो के घर आरपीएफ ने गुरुवार को इश्तेहार चिपकाया. पुलिस […]
अपराधियों के लिए करता था लाइनर का काम
समस्तीपुर : रेलवे स्क्रैप डिपो से बैटरी चोरी के मामले में फरार चल रहे जितवारपुर सोने लाल ढाला के रहने वाले रामप्रसाद महतो के पुत्र महेश महतो के घर आरपीएफ ने गुरुवार को इश्तेहार चिपकाया. पुलिस की इस कार्रवाई से आरोपितों के बीच हड़कंप मच गया है. महेश घटना के बाद से घर से फरार चल रहा है.
इस दौरान पुलिस ने कई बार उसके घर पर छापेमारी की लेकिन वह नहीं मिला. बता दें कि सात दिसंबर की रात महेश कुख्यात रेल चोर ओम प्रकाश व वसंत साह के साथ स्क्रैप डिपो से बैटरी चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इस दौरान महेश अपने घर की छत से स्थानीय व रेल पुलिस की गतिविधि पर नजर रख रहा था. इस चोरी की घटना में प्रदीप कुमार मिश्र नामक सिपाही की संलिप्तता भी उजागर हुई थी. सिपाही पर भी प्राथमिकी दर्ज हुई थी. सिपाही बेल पर है.
सिपाही पर अपराधियों से सांठगाढ़ रखने के आरोप में विभागीय कार्रवाई गठित है. सिपाही पर आरोप है कि वह चारों से पैसा लेकर उसे स्क्रैप डीपो के अंदर आने के लिए गेट खोल देता था. जिसके एवज में उसे पर टीप के हिसाब से चोर रुपये दिया करते थे. बताते चले कि घटना की रात गुप्त सूचना पर दारोगा रंजीत कुमार के साथ पहुंची टीम ने सिपाही व ओम प्रकाश नामक चोर को पकड़ लिया था.
दो लोग जा चुके हैं जेल : आरपीएफ के दारोगा व चोरी कांड के अनुसंधानक रंजीत कुमार ने बताया कि इस मामले में पूर्व में बहादुरपुर के बसंत साह व ओम प्रकाश को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. आरपीएफ सिपाही प्रदीप कुमार मिश्र भी सह अभियुक्त हैं. जो बेल पर हैं तथा विभाग द्वारा उन पर विभागीय कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement