समस्तीपुर : मुफस्सिल थाने के मोहनपुर गांव के पास बुधवार को एक बोलेरो ने आठ वर्षीय टीना कुमारी को कुचल डाला. घटना के उपरांत लोगों ने उसे सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. टीना वारिसनगर थाने के भिंडी गांव के पवन मंडल की पुत्री बतायी गयी है. वह अपने ननिहाल पूर्व मुखिया अशोक कुमार के यहां रहती थी.
उधर, घटना की सूचना पर आक्रोशित लोगों ने समस्तीपुर-मुसरीघरारी पथ को जाम कर दिया. हालांकि, बाद में मुफस्सिल पुलिस के हस्तक्षेप पर लोगों ने सड़क जाम खत्म कर दिया. सड़क जाम के कारण कुछ देर के लिए सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इस मामले में अज्ञात बोलेरो पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने लाश जब्त कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है.
घटना के संबंध में बताया गया है कि टीना नवमी के मौके पर चैती दुर्गा मेला देख कर मामा के घर लौट रही थी. इसी दौरान मोहनपुर यूएन पैलेस के पास सड़क पार करने के दौरान एक बोलेरो ने उसे कुचल डाला. घटना को अंजाम देने के बाद बोलेरो चालक वाहन लेकर फरार हो गया. हल्ला होने पर आसपास के लोगों ने उसे तत्काल सदर अस्पताल में भरती कराया, लेकिन ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना स्थल पर पूर्व मुखिया अशोक कुमार ने बताया कि बच्ची सड़क किनारे खड़ी थी. बोलेरो चालक की लापरवाही के कारण यह घटना हुई है. दूसरी ओर मुफस्सिल थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर बोलेरो की खोज के लिए पास के एक मकान पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.