समस्तीपुर : शहर के मगरदहीघाट रोड स्थित साहु हार्डवेयर में बुधवार से जारी आयकर विभाग का सर्वे गुरुवार दोपहर समाप्त हो गया. सर्वे कर रही टीम को साहु हाडवेयर के मालिक के पास करोड़ों रुपये की संपत्ति का पता चला है. इसके अलावा उनके स्टॉक में करीब 50 लाख रुपये के सामान का लेखा-जोखा नहीं मिला है. इसके बदले विभाग ने उनसे 15 लाख रुपये का अग्रिम टैक्स ले लिया है.
Advertisement
आयकर सर्वे में हार्डवेयर व्यवसायी के पास मिली करोड़ों की संपत्ति
समस्तीपुर : शहर के मगरदहीघाट रोड स्थित साहु हार्डवेयर में बुधवार से जारी आयकर विभाग का सर्वे गुरुवार दोपहर समाप्त हो गया. सर्वे कर रही टीम को साहु हाडवेयर के मालिक के पास करोड़ों रुपये की संपत्ति का पता चला है. इसके अलावा उनके स्टॉक में करीब 50 लाख रुपये के सामान का लेखा-जोखा नहीं […]
वहीं कागजार के जांच में गड़बड़ी पायी जाती है तो उनपर विभाग और जुर्माना अथवा प्राथमिकी भी कर सकती है. बता दें कि बुधवार को आयकर विभाग के समस्तीपुर समेत दरभंगा व मोतिहारी की टीम के साथ साहु हार्डवेयर पर छापेमारी की थी. अिधकारियों ने कागजात में गड़बड़ी की आशंका जतायी. इस दौरान अधिकारियों को उनके मगरदहीघाट रोड स्थित पांच दुकानों के अलावा ताजपुर रोड स्थित दो बड़े-बड़े गोदामों का भी पता चला था, जिसकी कीमत करोड़ों रुपये आंकी गयी है.
आयकर सूत्रों ने बताया कि छापेमारी के दौरान यह बात सामने आयी है कि करीब 50 लाख रुपये के माल का कोई लेखा जोख नहीं है. इसके अलावा भी कागजात में फर्जी बाड़े की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. टीम के सदस्य कागजातों की गहरायी से जांच कर रहे हैं. संभव है कि साहु हार्डवेयर के मालिक पर प्राथमिकी दर्ज करने की भी कार्रवाई
हो सकती है. सर्वें टीम का नेतृत्व समस्तीपुर के आयकर अधिकारी मुन्ना राम कर रहे थे
50 लाख के माल का नहीं मिला लेखा-जोखा
शहर के मगरदहीघाट रोड स्थित साहू हार्डवेयर के यहां आयकर का सर्वे पूरा
टीम के सदस्यों ने 15 लाख रुपये का लिया अग्रिम टैक्स
कागजात में गड़बड़ी की आशंका जता रहे अिधकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement