समस्तीपुर : खानपुर प्रखंड के सेदुखा गांव में रविवार को डॉ बालेश्वर पाण्डेय मेमोरियल अस्पताल के सौजन्य से नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के आयोजक डॉ. ए के पाण्डेय ने बताया कि आज का यह शिविर मध्य विद्यालय बल्लीपुर के छात्र हिमांशु कुमार ठाकुर की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए उनके स्मृति में किया गया है. इस शिविर में आस पास के आधा दर्जन से अधिक गांव के सैकड़ों मरीजों के आंख कान एवं गले से संबंधित विकारों की जांच की गयी.
इलाज के दौरान चिकित्सक ने कहा कि वे अपने पिता के नाम पर यह संस्था चला रहे हैं. यहां गरीब मरीजों को यथा संभव हर सुविधा उपलब्ध करायी जाती है.
इसके तहत सभी रविवार को जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है. इस शिविर में मरीजों को जरूरत के मुताबिक मुफ्त दवा भी उपलब्ध करायी जाती है. शिविर के सफल संचालन में कमलेश कुमार के साथ-साथ आस-पास के कई गणमान्य लोगों की सराहनीय भूमिका रही.