24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्षिक खेल प्रतियोगिता में टीसीए ढोली का जलवा

पूसा : राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय परिसर में चल रहे इंटर काॅलेज एथलेटिक्स व स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में दूसरे दिन का खेल समाप्ति के बाद टीसीए ढोली के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है. इसमें खासतौर से वालीबॉल के तीन मैचों में सीएइ, टीसीए तथा पीजी पूसा विनर रहे. टेबल टेनिस बालक वर्ग के प्रथम मैच में […]

पूसा : राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय परिसर में चल रहे इंटर काॅलेज एथलेटिक्स व स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में दूसरे दिन का खेल समाप्ति के बाद टीसीए ढोली के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है. इसमें खासतौर से वालीबॉल के तीन मैचों में सीएइ, टीसीए तथा पीजी पूसा विनर रहे. टेबल टेनिस बालक वर्ग के प्रथम मैच में टीसीए ढोली विनर रहा.

टेबल टेनिस बालिका वर्ग के दो मैचों में टीसीए ढोली एवं मत्स्यकी महाविद्यालय विनर रहे. इधर, बैडमिंटन के दो मैचों में बालक वर्ग के खेल में सीओ एवं एमबीए ने बाजी मारी. बालिका वर्ग के टेबल टेनिस में सीओएफ एवं पीजी पूसा ने बाजी मारी. बालक वर्ग के 1500 मीटर दौर में पीजी राजू कुमार प्रथम, सीएइ कुंदन कुमार दूसरे व तृतीय स्थान पर सीओ से नवीन कुमार रहे. बालिका वर्ग के 1500 मीटर दौर में गृह विज्ञान महाविद्यालय से गीता कुमारी प्रथम स्थान पर रही. दूसरे स्थान पर टीसीए ढोली की कीर्ति एवं तीसरे स्थान पर गृह विज्ञान महाविद्यालय की सृष्टि रही.
शाॅर्टपुट बालक में टीसीए से मृत्युंजय कुमार, शार्टपुट बालिका में पीजी पूसा से पुष्पम पटेल व डिस्कस थ्रो में टीसीए ढोली का ही जलवा बरकरार रखते हुए आतिश कुमार कौशल प्रथम स्थान पर रहे. मौके पर पूसा फार्म पदाधिकारी सह डीएसडब्लू डाॅ अशोक कुमार मिश्रा, वैज्ञानिक सह स्पोर्ट्स इंचार्ज डाॅ विनय कुमार शर्मा, टीम मैनेजर में डाॅ विपिन कुमार, डाॅ अरुण पासवान, डाॅ आरके ब्रह्मचारी, ई मनोरंजन कुमार, डाॅ एसएन कश्यप एवं डाॅ महेश कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें