विभूतिपुर : प्रखंड स्थित विभिन्न सरकारी एवं गैर सकारी कार्यालय सहित अनेक संस्थानों के परिसर में गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ. प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रमुख कृष्णा देवी, उमवि शिवनाथपुर में प्राचार्य लालबाबू सिंंह, आदित्य राय आईटीआई शिवनाथपुर में रामकुमार, थाना परिसर में थानाध्यक्ष चतुर्वेदी सुधीर कुमार, जनता कॉलेज सिंघिया बुजुर्ग में रामपदारथ महतो,
प्रखंड शिक्षा कार्यालय में बीइओ मनोज कुमार मिश्र, यूनिक चिल्ड्रेन सिंघियाघाट परिसर में प्राचार्य अर्जुन कुमार, पैराडाईज कोचिंग पब्लिक स्कूल नरहन में प्राचार्य शोभाकांत राय, सरस्वती शिशु मंदिर में राजेन्द्र राय, बैचफलावर एड्युकेशनल वेलफेयर सोसाईटी सिंघियाघाट में अरूण कुमार भारती, संस्कृत हाईस्कूल में एचएम प्रभु नारायण राय, दूर देहात कार्यालय मनारायटोल में दिनेश कुमार दिनकर,
राजद कार्यालय में प्रखड अध्यक्ष डा.रामाशीष यादव, लोजपा पार्टी कार्यालय में प्रखंड युवा अध्यक्ष रामबाबू यादव ने तिरंगा लहराया. छात्र-छात्राओं ने तो झांकी व गीत का ऐसा समा बांधा है मानों कल के भविष्य कल के नेताओं के मन मस्तिषक में अभी से राष्ट्रभक्ति कूट-कूट कर भर दी गयी हो. छात्रा आशा, निशा, चॉदनी, पूजा ने शहीद गीत व राष्ट्रगीत से आगंतुकों को भाव विभोर करते हुए शहीद वीरों के साथ वर्तमान के जवानों को नमन व राष्ट्रहित के लिए अपनी कुर्बानी का बखान संगीत मे माध्यम से प्रस्तुत किया.