समस्तीपुर : प्रभात खबर लक्की ड्रा टू के प्रथम पुरस्कार विजेता को अखबार की ओर से वाशिंग मशीन प्रदान किया गया. पुरस्कार के विजेता शहर के स्टेशन रोड स्थित राम बाबू चौक के निकट हिंद चश्मा घर के प्रोपराइटर मो. आजीम हैं. पुरस्कार पाकर इस विजेता के चेहरे खिल उठे. साथ ही सरायरंजन गंगापुर के निवासी हरेराम राय, शहर के धर्मपुर मोहल्ला स्थित इमलीपट्टी वार्ड नंबर दो निवासी अलहमरा खान को चौथे पुरस्कार के रूप में अखबार की ओर से चांदी का सिक्का दिया गया है.
इसके अलावा ताजपुर श्रीचंद्रपुर कोठिया की आराधना गुप्ता को प्लास्टिक जग, इसी गांव के राकेश भगत, गौसपुर सरसौना गांव की अनुष्का सुमन, शहर के विवेक बिहार मोहल्ला निवासी नीलू कुमारी समेत दर्जनों पाठकों को अलग अलग पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया है.
पुरस्कार पाने के बाद रोमांचित प्रभात खबर के पाठकों ने कहा कि यह अखबार राजनीतिक खबरों के साथ-साथ अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय खबरों के अंदर की बात को भी समय समय पर उजागर कर आम लोगों को इससे रू-ब-रू करता है. इसके अलावा युवाओं खास कर उन छात्रों के लिए उपयोगी समाचार और अन्य पाठ्य सामग्री होती है जो उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं और सम सामयिक नालेज को बढ़ाने में कारगर भूमिका निभाती है.