दलसिंहसराय : बिहार सरकार राज्य के विकास के साथ-साथ गरीब तबके के लोगों के उत्थान के लिये काम कर रही है़ हमारी कई योजनाएं चल रही है और कई विकास योजना पर काम हो रहा है़ शीघ्र ही इसका लाभ सभी वर्गों के लोगों को मिलेगा़ ये बातें राज्य सहकारिता मंत्री आलोक कुमार मेहता ने कही़ वे रामपुर जलालपुर गांव के चकदेवी पोखर के समीप लायंस क्लब ऑफ दलसिंहसराय अशोका की ओर से आयोजित अभिनंदन सह कंबल वितरण समारोह का उद्घाटन करते हुये कही़
Advertisement
सरकार गरीबों के हित में कर रही कार्य : आलोक
दलसिंहसराय : बिहार सरकार राज्य के विकास के साथ-साथ गरीब तबके के लोगों के उत्थान के लिये काम कर रही है़ हमारी कई योजनाएं चल रही है और कई विकास योजना पर काम हो रहा है़ शीघ्र ही इसका लाभ सभी वर्गों के लोगों को मिलेगा़ ये बातें राज्य सहकारिता मंत्री आलोक कुमार मेहता ने […]
वहीं समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने कहा कि अगर कोई आंगनबाड़ी नहीं चलता तो लोग उनके मोबाइल पर सूचना दे सकते हैं. हमारे सीएम विशेष राज्य का दर्जा मांग रहें हैं मगर केन्द्र सरकार नहीं दे रही है़ केन्द्र से कम अनज मिलने के कारण कुछ को नहीं मिल पा रही है लेकिन हम इसके लिये प्रयास कर रहे हैं. महिलाओं के विकास के लिये योजनाए शीघ्र मिलेगी़ विभूतिपुर विधायक रामबालक सिंह ने कहा कि पिछली सरकार में विभूतिपुर के टभका में पॉलिटेक्नि क कॉलेज के काम चल रहे हैं.
जिला में मेडिकल कॉलेज भी खुल रही हैं. मगर हमारी भी सरकार से अनुरोध है कि वह जिला में एक इंजीनियरिंग कॉलेज भी खोलने पर विचार करे़ समारोह को लायंस क्लब के मधुसूदन प्रसाद सिंह, मनोहर सिंह, ई़ राकेश, अरूण कुमार सिंह समेत अन्य ने संबोधित किया़ अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष डा़ एस़पी़ सिंह ने की़ संचालन सचिव डा़ रामभरत ठाकुर ने किया़ मौके पर आगत अतिथियों को पाग, चादर देकर अभिनंदन किया गया़
साथ ही असहाय गरीबों के बीच कंबल वितरण किया गया़ मो आजाद, अभिषेक राउत, अशोक कुमार, एऩ एऩ चौधरी, चंदन प्रसाद, विनोद समीर, सुशील कुमार सुरेका, राकेश मंडल, आदित्य नारायण, सत्यनारायण सिंह समेत क्षेत्र के कई गणमान्य मोजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement