गणतंत्र दिवस को लेकर हाइ अलर्ट
Advertisement
आइजी को सुरक्षा को ले दिये निर्देश
गणतंत्र दिवस को लेकर हाइ अलर्ट समस्तीपुर : गणतंत्र दिवस पर नक्सली हमले की आशंका को देख मंडल के सभी स्टेशनों पर हाइ अलर्ट घोषित किया गया है. रेलबे बोर्ड के निर्देश पर इस आशय का निर्देश आरपीएफ आइजी हरानंद ने जोन के सभी मंडल के आरपीएफ कमाडेंट को दिया है. गणतंत्र दिवस को देखते […]
समस्तीपुर : गणतंत्र दिवस पर नक्सली हमले की आशंका को देख मंडल के सभी स्टेशनों पर हाइ अलर्ट घोषित किया गया है. रेलबे बोर्ड के निर्देश पर इस आशय का निर्देश आरपीएफ आइजी हरानंद ने जोन के सभी मंडल के आरपीएफ कमाडेंट को दिया है.
गणतंत्र दिवस को देखते हुये सभी इंस्पेक्टरों की छुृटिया रद्द कर ट्रेनों में स्कार्ट पार्टी के अधिकारियों व जवानों को इसकी सूचना मुख्यालय को देने को कहा गया है.
आरपीएफ कमांडेट इसकी निगरानी करेंगे. आइजी ने अपने आदेश मे नेपाल से सटे सीमा को सील कर एसएसबी के सहयोग से रेल परिसर व प्लेटफार्मो पर गश्त करने को कहा गया है. बताया जाता है कि आगामी 26 जनवरी से आंतकी हमले व नक्सलियों की हमले की आशंका को लेकर मंडल में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.
इस सबंध में पूछे जाने पर कमाडेंट बीपी पंडित ने कहा कि सवेंदनशील स्टेशनों में दरभंगा, रक्सौल, जयनगर, मोतीहारी सहित अन्य स्टेशनों पर श्वानदस्ता की टीम लगायी गयी है. इसके अलावा आरपीएफ के जवानों को ट्रेनों सहित फुटओबर ब्रीज सहित सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर जवानों को तैनात किया गया है. महिलाओं की सुरक्षा को लेकर महिला जवान को आरपीएफ पोस्ट पर तैनात किये गये है. इसके लिये मंडल कार्यालय के आरपीएफ कंट्रोल रूम में हेल्प लाइन केन्द्र खोला गया गया है. पुछताछ काउंटर से प्रसारण कराया जा रहा है. साथ ही इसको लेकर यात्रियों को भी जागरुक करने का अभियान चलाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement