7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उजियारपुर के मतदान केंद्रों को 14 सेक्टर में किया गया विभाजित

बनाये गये सेक्टर पदाधिकारीउजियारपुर. प्रखंड अंतर्गत उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र स्तरीय मतदान केंद्रों को 14 सेक्टरों में बांट दिया गया है. साथ ही इसके लिए अलग-अलग नोडल पदाधिकारियों को भी प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी संजीव कुमार ने इसकी सूची जारी कर दी है. कुल 160 मतदान केन्द्रों को इस तरह […]

बनाये गये सेक्टर पदाधिकारीउजियारपुर. प्रखंड अंतर्गत उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र स्तरीय मतदान केंद्रों को 14 सेक्टरों में बांट दिया गया है. साथ ही इसके लिए अलग-अलग नोडल पदाधिकारियों को भी प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी संजीव कुमार ने इसकी सूची जारी कर दी है. कुल 160 मतदान केन्द्रों को इस तरह से बांटकर पदाधिकारी नियुक्त किए गए है. सेक्टर 1 बेलारी एवं गांवपुर के लिए जेई चंदन कुमार, सेक्टर 2 मालती, भगवानपुर देसुआ में बीईओ लक्ष्मी साफी, सेक्टर 3 डढि़या मुरियारो, अंगार में सीआई दयाराम राय, सेक्टर 4 विरनामा तुला, हरपुर रेवाड़ी में बीसीओ प्रशान्त कुमार मिश्र, सेक्टर 5 चैता उत्तरी, चैता दक्षिणी में श्रम प्रर्वत्तन पदाधिकारी भूषण पासवान, सेक्टर 6 में पतैली पूर्वी, पतैली पश्चिमी में कनीय विद्युत अभियंता सुधीर कुमार, सेक्टर 7 लखनीपुर महेशपट्टी, रायपुर में महिला पर्यवेक्षिका सुनिता कुमारी, सेक्टर 8 सातनपुर, भगवानपुर कमला में एलईओ डा. उमा कुमारी, सेक्टर 9 महिसारी, निकसपुर में पीओ पे्रम कुमार, सेक्टर 10 चांदचौर करिहारा, चांदचौर पश्चिमी में महिला पर्यवेक्षक अन्नु कुमारी, सेक्टर 11 चांदचौर मध्य, नाजिरपुर में महिला पर्यवेक्षक क्रांति नन्दन, सेक्टर 12 चांदचौर पूर्वी, बेलामेघ में पशुपालन पदाधिकारी डा. अच्छेवर प्रसाद सिंह, सेक्टर 13 बैकुण्ठपुर ब्रहण्डा, परोरिया में कृषि पदाधिकारी रामनाथ चौधरी एवं सेक्टर 14 लोहागीर, रामचन्द्रपुर अंधैल पंचायत के मतदान केन्द्रों के लिए सेक्टर पदाधिकारी के रूप में प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी प्रवीण कुमार झा को प्रतिनियुक्त किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें