पीडि़त भूमिदाता की गुहार पर ताजपुर थाना में दर्ज हुई थी प्राथमिकीतत्कालीन भू अर्जन पदाधिकारी को भी किया था आरोपित डीएम के समक्ष लगायी न्याय की गुहारसमस्तीपुर. गंगा नदी पर बन रहे फोर लेन पुल और पहुंच पथ निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि के मुआवजा में काफी घालमेल होने का मामला सामने आया है. इसमें भूमिदाता के बदले कई दूसरे लोगों के द्वारा मुआवजा की राशि उठाने लेने की बात भी सामने आयी है. इसको लेकर पीडि़त भूमिदाता ताजपुर थाना के बेनुआ गांव निवासी हरेश ठाकुर ने न्यायालय में अभियोग पत्र दायर कर तत्कालीन भूअर्जन पदाधिकारी सुनील कुमार, कामेश्वर ठाकुर और प्रमोद मिश्र को आरोपित किया था. न्यायालय के आदेश पर ताजपुर थाना में कांड संख्या 211/14 भी दर्ज किया गया. लेकिन एक वर्ष बीतने के बाद भी पीडि़त न्याय के लिये दर दर भटक रहा है. जानकारी के मुताबिक फोरलेन सड़क निर्माण में हरेश ठाकुर की आठ डिसमिल भूमि का सरकार द्वारा अधिग्रहण किया गया था. लेकिन श्री ठाकुर को ढाई डिसमिल का भी पूर्ण भुगतान नहीं किया गया. जबकि ढाई डिसमिल भूमि वाले दाता को आठ डिसमिल भूमि का मुआवजा दे दिया गया. वहीं इसको लेकर भूअर्जन विभाग और संबंधित भूमि की पैमाइश करने वाले अमीन के बीच भी विरोधाभास है. भूअर्जन विभाग हरेश ठाकुर की करीब ढाई डिसमिल भूमि अधिग्रहित करने की बात कह रही है. वहीं अमीन आठ डिसमिल भूमि अधिग्रहित होने की बात कह रहे हैं. इधर, पीडि़त भूमि दाता हरेश ठाकु र ने गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में पहुंच न्याय की गुहार लगायी.
BREAKING NEWS
Advertisement
भूमि किसी का मुआवजा मिला किसी और को
पीडि़त भूमिदाता की गुहार पर ताजपुर थाना में दर्ज हुई थी प्राथमिकीतत्कालीन भू अर्जन पदाधिकारी को भी किया था आरोपित डीएम के समक्ष लगायी न्याय की गुहारसमस्तीपुर. गंगा नदी पर बन रहे फोर लेन पुल और पहुंच पथ निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि के मुआवजा में काफी घालमेल होने का मामला सामने आया है. इसमें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement