टॉपर इंटरव्यू ::::सफलता का मूल मंत्र स्वाध्याय : विकासफोटो संख्या : 38 समस्तीपुर. इंटरमीडिएट साइंस के टॉप टेन सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र विकास कुमार सिंह ने बताया कि कड़ी मेहनत और कार्ययोजना बनाकर परीक्षा की तैयारी करना उनके लिए वरदान साबित हुआ. छात्र विकास ने छात्रों को स्वाध्याय का मूल मंत्र देते हुए कहा कि अपने बौद्धिक स्तर के अनुरूप विषयवार रुटीन बनाकर तैयारी की जाये तो सफलता खुद व खुद कदम चुमती है. तीन भाई बहनों में सबसे छोटे विकास से परिवार को काफी उम्मीद थी. जिस पर वे शत प्रतिशत खड़ा उतरे. व्यवसायी राजेश कुमार सिंह व गृहणी रंजू देवी ने बताया कि विकास बचपन से ही पढने के प्रति काफी सजग था. फिलवक्त विकास कोटे में नामांकन लेकर इंजीनियरिंग की तैयारी में जुटा है. गुरुकुल का सी सेट वरदान से कम नहीं : यशस्वीफोटो संख्या : 22समस्तीपुर : गुरुकुल साइंस कोचिंग के छात्र यशस्वी कश्यप ने बताया कि संस्थान के द्वारा करायी जा रही तैयारी व सी सेट किसी वरदान से कम नहीं है. 11वीं व 12वीं के लिए सरल माध्यम से बेहतर तैयारी करानेवाली इस संस्थान ने अनुशासन के माध्यम से छात्रों के अंदर शिक्षा प्राप्त करने की ललक पैदा कर रही है. यशस्वी ने बताया कि अब वह इंजीनियरिंग की तैयारी में जुटेगा. ताकि बेहतर कैरियर निर्माण का सपना सफल हो सके. उसने इंजीनियर बनने का सपना बचपन से ही अपने अंदर पाल रखा है. बताते चलें कि छात्र के पिता निर्मल कु मार सिंह हरिद्वार में इंजीनियर पद पर कार्यरत हैं. :::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
BREAKING NEWS
Advertisement
टॉपर इंटरव्यू ::::सफलता का मूल मंत्र स्वाध्याय : विकास
टॉपर इंटरव्यू ::::सफलता का मूल मंत्र स्वाध्याय : विकासफोटो संख्या : 38 समस्तीपुर. इंटरमीडिएट साइंस के टॉप टेन सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र विकास कुमार सिंह ने बताया कि कड़ी मेहनत और कार्ययोजना बनाकर परीक्षा की तैयारी करना उनके लिए वरदान साबित हुआ. छात्र विकास ने छात्रों को स्वाध्याय का मूल मंत्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement