सरायरंजन : सरकार से किसानों को हर सुविधा मिलेगी. इसके लिए किसानों को हर समय सुविधा लेने के लिए तैयार रहना होगा. ये बातें रविवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित गाछी मैदान में एक दिवसीय जिला स्तरीय खरीफ कर्मशाला कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जल संसाधन, कृषि एंव सूचना एवं जनसंपर्र्क मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कही. मंत्री ने कहा कि किसानों, किसान सलाहकारों को इस खरीफ फसल में लगने वाले जो भी फसल हैं उसे किसानों से मिट्टी लेकर जांच करावें ताकि उस हिसाब से खेत में फसल लगे.
कृषि संबंधित जो भी समस्या हो वह बेहिचक कृषि अधिकारियों से जनकारी प्राप्त कर सकते हैं. जिलाधिकारी एम. रामचन्द्रडू ने कहा कि किस समय किस मौसम में, किस चीज कि फसल लगाना है वह आप सभी इस प्रशिक्षण समारोह में जानकारी प्राप्त कर लें. आप किसानों को जो फसल में अधिक लाभ मिले वह फसल को लगाकर लाभ उठावें . इससे पूर्व मंत्री, कल्याणपुर के विधायक, डीएम, जिला कृषि पदाधिकारी आदि ने प्रशिक्षण कर्मशाला को दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया.
समारोह को विधायक मंजू देवी, समस्तीपुर के जिला पार्षद अनिता कुमारी, संयुक्त कृषि निदेशक मो़ नसीम असरफ ने संबोधित किया. मौके पर एसडीओ देवेन्द्र प्रज्जवल, प्रमुख रंजीत महतो, प्रखण्ड अध्यक्ष रामाश्रय प्रसाद, लालबाबू महतो, विपिन कुमार ईश्वर, अजीत कुमार झा, घनश्याम ठाकुर, संतोष पटेल, सहादत हुसैन, जीतेन्द्र राय, प्रमानंद राय, रामप्रवेश राय, भोला प्रसाद सिंह, अनिल सिंह, रामविनोद चौधरी आदि सहित जिले भर के किसान मौजूद थे.