13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऋषिकेश पंचांग में स्पष्ट रूप से कर दी थी भविष्यवाणी

समस्तीपुर. प्राकृतिक आपदाओं के पीछे ग्रह-नक्षत्रों के योग और प्रभाव को नकारा नहीं जा सकता़ हिमालय की गोद में भूकंप से होनेवाली तबाही की दास्तान महीनों पूर्व लिख दी गयी थी़ आपको यकीन ना हो तो 2072 संवत ऋषिकेश पंचांग में स्पष्ट रूप से भविष्यवाणी कर दी गयी है़ मासिक पंचांग में पांच अप्रैल से […]

समस्तीपुर. प्राकृतिक आपदाओं के पीछे ग्रह-नक्षत्रों के योग और प्रभाव को नकारा नहीं जा सकता़ हिमालय की गोद में भूकंप से होनेवाली तबाही की दास्तान महीनों पूर्व लिख दी गयी थी़ आपको यकीन ना हो तो 2072 संवत ऋषिकेश पंचांग में स्पष्ट रूप से भविष्यवाणी कर दी गयी है़ मासिक पंचांग में पांच अप्रैल से 18 मई के मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में भूकंप से व्यापक रूप सेे जन हानि की की बात लिखी गयी है़ शनिवार को नेपाल में आये भूकंप और उसके असर उत्तर भारत तक होगा़ पंचांग की बातों को नकारा नहीं जा सकता है़ ज्योतिष विद्या के जानकार पं़ सुमंत झा ने बताया कि 2072 संवत में राजा शनि और मंत्री मंगल होने के कारण प्राकृतिक आपदाएं, आतंकी घटनाएं, पड़ोसी राष्ट्रों में सत्ता संघर्ष की स्थिति बनेगी़ राजा शनि होने के कारण बेमौसम बरसात और वर्षा ऋतु में सूखे की स्थिति के अलावा अन्न उत्पादन में कमी होगी़ शनि वृश्चिक राशि में है सो गुजरात में प्राकृतिक आपदा के चलते भारी जनहानि समुद्रतटीय क्षेत्रों में भारी तबाही और दिल्ली में आतंकी घटनाओं की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है़ शनि राजा के भाव में है तो देश में हड़तालों का दौर चलेगा़ विज्ञान व ज्योतिष दो अलग-अलग विधाएं हैं. मौसम विभाग और ज्योतिष की बातों पर यकीन करें तो बड़ा फर्क नजर आता है़ उदाहरण के लिए ऋषिकेश पंचांग और विद्वानों का तर्क कहीं न कहीं सही साबित होता दिख रहा है़ वहीं जब इस सच्चाई का पता आम लोगों को चला तो बाजार में बिक रहे ऋषिकेश पंचांग लेने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. सोमवार को शहर के विभिन्न बाजारों में इसकी एक भी प्रति उपलब्ध नहीं थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें