रोसड़ा. थाना क्षेत्र के टेकुनामठ ठाकुरबाड़ी से बीती रात 6 अष्टधातु की मूर्ति चोरी कर ली गयी है. इस बाबत गांव के रामेश्वर मिश्रा समेत अन्य गा्रमीणों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें कहा गया है कि रविवार के अहले सुबह ठाकुरबाड़ी का गेट खुला देखकर ग्रामीण एकत्र हुये. मंदिर में देखने पर वर्षों पुरानी अष्टधातु की छह मूर्ति गायब पायी गयी. इसमें राम, लक्ष्मण व जानकी की मूर्ति गायब थी. जिनकी उंचाई आधी फीट से अधिक था. इसके साथ ही हनुमान लला की दो छोटी मूर्ति व कृष्ण की एक छोटी मूर्ति भी गायब थी.आनन फानन में यह सूचना गांव में फैल गयी. जिसके बाद ग्रामीणों ने मूर्ति खोजना शुरू कर दिया. मूर्ति नहीं मिली. इस बीच ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. ग्रामीणों ने बताया कि कुछ माह पूर्व मंदिर के पुर्व पुजारी अशोक ठाकुर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण मंदिर से हटा दिया गया था. उनकी जगह रंजीत गिरी को पुजारी बनाया गया. विवाद के कारण विगत 16 अप्रैल को वर्तमान पुजारी पूजा छोड़कर चले गये थे. मूर्ति की कीमत लाखों में बतायी जा रही है. वहीं थानाध्यक्ष नरेश पासवान ने बताया कि पूर्व पुजारी अशोक ठाकुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
टेकुनामठ ठाकुरबाड़ी से अष्टधातु की लाखों की मूर्ति चोरी
रोसड़ा. थाना क्षेत्र के टेकुनामठ ठाकुरबाड़ी से बीती रात 6 अष्टधातु की मूर्ति चोरी कर ली गयी है. इस बाबत गांव के रामेश्वर मिश्रा समेत अन्य गा्रमीणों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें कहा गया है कि रविवार के अहले सुबह ठाकुरबाड़ी का गेट खुला देखकर ग्रामीण एकत्र हुये. मंदिर में देखने पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement