रोसड़ा. एक दिन पूर्व आयी प्रलयंकारी भूकंप की चर्चा के बीच चल रही थी कि रविार को 24 घंटे के बाद पुन: धरती हिल गयी. जो भी लोग जहां पर थे वहां से भागना शुरू कर दिया. कितने लोगों ने तो भागते हुए हांफ रहे थे. कोई खाना खाते तो कोई कीचन में खाना पका रही महिलाएं सबकुछ छोड़कर खाली स्थान की ओर भागने लगे. शहर के बाजारों में हड़कंप मच गया. धरती के कंपन से दुकानदार समेत ग्राहक सभी रोड पर आ गये. उस समय लोगों को अपने प्रतिष्ठान या घर से ज्यादा चिंता अपने जान की साफ दिख रही थी. भूकंप के करीब एक घंटे बाद तक किसी ने अपने प्रतिष्ठान या घर में नहीं घूसे. बच्चे बूढ़े व महिलाओं में दहशत कायम हो गया है. बीती रात लोग चैन की निंद सो नहीं पाये. सुबह से लोग भूकंप की ही चर्चा कर रहे थे कि भूकंप ने पुन: दस्तक दे दिया. कई लोगों के घर की दीवारें दरकीफोटो संख्या :रोसड़ा : भूकंप के कारण शहर के पंजियार टोली के लक्ष्मी महतो के खपरैल घर क्षतिग्रस्त हो गया. इसी मुहल्ले के पप्पू पूर्वे एवं राजू पूर्वे के घर का दीवार गिर पड़ा. शहर के ही ढाव मुहल्ला वार्ड नबर 15 के वैद्यनाथ महतो के घर का दीवार भूकंप से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं सिनेमा चौक स्थित दिनेश नायक के आवासीय दो मंजिला भवन की दीवारों में भूकंप के कारण दरारें आ गयी. इसके अलावे भिरहा पश्चिम पंचायत के रामानंद राय व गणेश राय का खपरैल मकान ढह गया. वहीं दूधपुरा बाजार स्थित रंजन राय व अमित कुमार राय का मकान क्रेक हो गया. इसके अलावे भी कई घरों में हल्की नुकसान होने की खबर है. इधर प्रशासन क ी ओर से क्षेत्र में घूमकर जायजा लिया जा रहा है.
BREAKING NEWS
Advertisement
फिर से आयी झटकों से दहशत में लोग
रोसड़ा. एक दिन पूर्व आयी प्रलयंकारी भूकंप की चर्चा के बीच चल रही थी कि रविार को 24 घंटे के बाद पुन: धरती हिल गयी. जो भी लोग जहां पर थे वहां से भागना शुरू कर दिया. कितने लोगों ने तो भागते हुए हांफ रहे थे. कोई खाना खाते तो कोई कीचन में खाना पका […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement