कल्याणपुर. थाना क्षेत्र के रामभ्रदपुर गांव में एक ही मकान पर सो रहे एक अधेड़़ और एक बच्चा भूकंप की खबर सुनते ही उतरने के क्रम में गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिसका इलाज गांव के सटे रसलपुर के निजी क्लिनिक में चल रहा था़ इलाज के दौरान रविवार को दोनों की मौत हो गयी़ मृतकों में स्व. बिन्दु शर्मा का पुत्र सचिन्द्र शर्मा (50) एवं उमेश पासवान का पुत्र राकेश पासवान (12) है़ ग्रामीणों का बताना है कि राकेश और सचिन्द्र दोनों सचिन्द्र के छत पर बैठे थे कि अचानक भूकंप की खबर फैली आननफानन से उतरने के क्रम में दोनों टकराकर गिर गये, जिससे गंभीर रूप से जख्मी हो गये और मौत हो गयी़ घटना की पुष्टि रतवारा के मुखिया मो. शशि ने किया है़ वैसे पुलिस एवं प्रशासन इस मामले से अनभिज्ञता जाहिर की है़ शाहपुर पटोरी : लगातार दूसरे दिन आये भूकम्प से पटोरी के लोग दहशत में रहे. दो दिन के अंदर शिउरा में तीन व सुल्तानपुर छौड़ाही में एक कच्चे कमान के ढहने की सूचना है. दूसरे दिन के भूकम्प से अफरातफरी मची रही. लोग अपने घरों से निकलकर सड़क पर चले आये. पिछले रात लोगों ने जगकर काट दी. अभी भी मन में भूकंप की आशंका से भय व्याप्त है.
Advertisement
भूकंप से घायल इलाज के दौरान मौत
कल्याणपुर. थाना क्षेत्र के रामभ्रदपुर गांव में एक ही मकान पर सो रहे एक अधेड़़ और एक बच्चा भूकंप की खबर सुनते ही उतरने के क्रम में गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिसका इलाज गांव के सटे रसलपुर के निजी क्लिनिक में चल रहा था़ इलाज के दौरान रविवार को दोनों की मौत हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement