फोटो फारवार्ड ::::::दोनों अस्पताल में नहीं है एक भी महिला रोग विशेषज्ञ पूसा. प्रखंड में सुनियोजित निरिक्षण के दौरान भी अनुमंडलीय अस्पताल पूसा में कमोवेश सभी चिकित्सकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करा पायी. इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आयुक्त वंदना किन्नी ने उपस्थिति पंजी मांगा व एसडीओ सुधीर कुमार के हवाले कर दिया. साथ ही डीएस अरु ण कुमार महतो को सभी चिकित्सक एवं कर्मियों को सदेह उपस्थित होने का फरमान जारी कर दिया. फिर क्या कहना था डीएस स्वयं कुर्सी से उठ कार्यालय की तरफ भागे. कॉन्ट्रैक्ट पर बहाल डॉ अरविन्द कुमार आखिरकार निरीक्षण दल के नजदीक उपस्थित हो गये. अस्पताल निरीक्षण के क्र म में आयुक्त किन्नी ने फार्मासिस्ट दयानंदन से दवा वितरण संचिका मांग कर वितरण किये गए दवा एवं उपलब्ध दवा के अलावे जरु रत के अनुपलब्ध दवा को यथाशीघ्र मंगाने का निर्देश दिया. इसमें मुख्य रूप से एंटी रैबीज उपलब्ध करने को कहा. वहीं देखते देखते में दो चार चिकित्सक तो आ धमके जो भूकंप का बहाना बनाकर शामिल हो गये पर जो पूसा से बहार थे उनका उपस्थिति काट दी गयी. इधर आयुक्त साफ सफाई से तो प्रसन्न हुए लेकिन एक भी महिला चिकित्सक के नहीं रहने के कारण आमजनों को होने वाले कठिनाइयों से क्षोभ प्रकट करते हुए कहा इसे अविलंब पूरा किया जायेगा. मौके पर अधिकारियांे के अलावे लिपिक दीपक कुमार सिंह, सहयक नरेद्र कुमार सिंह आदि कर्मी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
चिकित्सकांे की अनुपिस्थति पर बिफरी प्रमंडलीय आयुक्त
फोटो फारवार्ड ::::::दोनों अस्पताल में नहीं है एक भी महिला रोग विशेषज्ञ पूसा. प्रखंड में सुनियोजित निरिक्षण के दौरान भी अनुमंडलीय अस्पताल पूसा में कमोवेश सभी चिकित्सकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करा पायी. इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आयुक्त वंदना किन्नी ने उपस्थिति पंजी मांगा व एसडीओ सुधीर कुमार के हवाले कर दिया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement